Ankhon Ko Meri

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

आँखों को मेरी तुम अपने
खवाबो की इज़ाज़त देदो
आँखों को मेरी तुम अपने
खवाबो की इज़ाज़त देदो
प्यासा हो मोहब्बत का मैं
थोड़ी सी मोहब्बत देदो
आँखों को मेरी तुम अपने
खवाबो की इज़ाज़त देदो
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

कहने को तो हो बेगाने
लगते हो मगर अपने से
कहने को तो हो बेगाने
लगते हो मगर अपने से
लाए हो मेरी दुनिया मे क्यू रंग भरे सपने से
पहचान तो लू
मै तुमको इतनी सी तो फुर्सत देदो
आँखों को मेरी तुम अपने(आँखों को मेरी तुम अपने)
खवाबो की इज़ाज़त देदो(खवाबो की इज़ाज़त देदो)

मैं राही थका हारा हु
तुम जुलफ का साया करदो
मैं राही थका हारा हु
तुम जुलफ का साया कर दो
पहलु में जरा बैठो
उम्मीद का दामन भर दो
है दिल को तमन्ना जिसकी
वो प्यार की रहत देदो
आँखों को मेरी तुम अपने (आँखों को मेरी तुम अपने)
खवाबो की इज़ाज़त देदो(खवाबो की इज़ाज़त देदो)
ला ला ला ला ला ला ला ला(ला ला ला ला ला ला ला ला)

चाहत का कही से आ कर
पैगाम दिया है तुमने
चाहत का कही से आ कर
पैगाम दिया है तुमने
इस दर्द के मारे दिल को
आराम दिया है तुमने
कदमों में तुम्हारे बैठु
अब ये भी इज़ाज़त देदो

प्यासा हो मोहब्बत का मैं
थोड़ी सी मोहब्बत देदो
आँखों को मेरी तुम अपने(आँखों को मेरी तुम अपने)
खवाबो की इज़ाज़त देदो(खवाबो की इज़ाज़त देदो)
ला ला ला ला ला ला ला ला(ला ला ला ला ला ला ला ला)

Wissenswertes über das Lied Ankhon Ko Meri von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Ankhon Ko Meri” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Ankhon Ko Meri” von Asha Bhosle wurde von Madan Mohan, Rajinder Krishnan komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock