Bhagwan Ye De Vardaan Mujhe
भगवान ये दे वरदान
मुझे हर साँस में तेरा नाम रहे
भगवान ये दे वरदान
मुझे हर साँस में तेरा नाम रहे
जब तक जीवन संग्राम रहे
तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे
धन दौलत की मुझे चाह नहीं
यश वैभव की परवाह नहीं
धन दौलत की मुझे चाह नहीं
यश वैभव की परवाह नहीं
मांगु सुख की भी राह नहीं
मांगु तो बस इतना मांगु
इस जनम का सुभा परिणाम रहे
जब तक जीवन संग्राम रहे
तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे
सत धरम का पथ हो पथ मेरा
सेवा और त्याग हो व्रत मेरा
सत धरम का पथ हो पथ मेरा
सेवा और त्याग हो व्रत मेरा
तेरे पाओ में हो तीरथ मेरा
सुख धाम तेरे ही चरणों में
दिन रात मेरा विश्राम रहे
जब तक जीवन संग्राम रहे
तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे
भगवान ये दे वरदान
मुझे हर साँस में तेरा नाम रहे
भगवान