Bhali Bhali Si Ek Surat

MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN

भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम
भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम
कौन है वो दिलरुबा अरे कहो ना हम से ज़रा
हां ओई लो ला ला ला ओई ओई ओई तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम

हुई मेरे भी जिया की चोरी (अच्छा)
अरे हाँ उस चोर की शकल है गोरी (तो क्या हुआ)
हो गया मिलना बहुत ज़रूरी (चल पगली)
फिर सुनो तो आगे हमारी दिल की मजबूरी(तो तो)
वो जो मेरे करीब आया (ओ हो)
मेरे तन पे पड़ा जो साया (फिर क्या हुआ)
यूँ समझो न गले लगाया (छी छी छी)
तब से सोती हूँ जागती हूँ ले के उसका नाम
कौन है वो दिलरुबा कहो न हमसे ज़रा
ओईओई ओई लो ला ला ला ओये ओये आउच
तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम

हाय मुश्क़िल है मेरा भी जीना (हम्म)
सोचूँ तो आता है पसीना (बाप रे)
कल मैंने देखी अजब हसीना (ऊँहूँ)
प्यार मे उसके धड़के मेरा दिल
जलता है सीना धक धक धक
पास वो आई बड़ी अदा से (हा)
बोली क्यूँ हो खफ़ा-खफ़ा से (हाय मर जाऊँ)
हम भी थे एक नज़र के प्यासे (क्यूँ नहीं)
दिल पे उसने जो हाथ रखा आ गया आराम
कौन है वो दिलरुबा कहो न हमसे ज़रा हा
ओई लो ला ला ला ओहो हो तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम
भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम
कौन है वो दिलरुबा कहो ना हम से ज़रा
ओई लो ला ला ला तुम हो वो दिलरुबा(सच हां)
ओई लो ला ला ला तुम हो वो दिलरुबा(ओई लो ला ला ला तुम हो वो दिलरुबा)

Wissenswertes über das Lied Bhali Bhali Si Ek Surat von Asha Bhosle

Wann wurde das Lied “Bhali Bhali Si Ek Surat” von Asha Bhosle veröffentlicht?
Das Lied Bhali Bhali Si Ek Surat wurde im Jahr 2018, auf dem Album “Singing Icon - Asha Bhosle” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Bhali Bhali Si Ek Surat” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Bhali Bhali Si Ek Surat” von Asha Bhosle wurde von MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock