Charanon Men Tere Jo Aake Gira

Naqsh Lyallpuri

चरणों मे तेरे जो आके गिरा
मन मेरा फूल हैं पूजा का
चरणों मे तेरे जो आके गिरा
हो जाए जनम सफल मेरा
मुझे आज मिले जो प्यार तेरा
मन मेरा फूल हैं पूजा का

अधरो पे तेरी चुप कैसी हैं
क्यू रूठे के हमसे बोले ना
ये मधुर मिलन की बेला हैं
ये मधुर मिलन की बेला हैं
किस कारण पलकें खोले ना
किस कारण पलकें खोले ना
अब चाहे सारा जग छूटे
ना छोड़ूँगी मैं द्वार तेरा
मन मेरा फूल हैं पूजा का

जन्मो से यही अभिलाषा हैं
हर पल मैं तेरे संग रहु
ये जीवन जितनी बार मिले
ये जीवन जितनी बार मिले
मैं बनके तेरा अंग रहु
मैं बनके तेरा अंग रहु
जो मन से बँधे मन की डोरी
ना भूलु मैं उपकर तेरा
मन मेरा फूल हैं पूजा का
चरणों मे तेरे जो आके गिरा
हो जाए जनम सफल मेरा
मुझे आज मिले जो प्यार तेरा
मन मेरा फूल हैं पूजा का

Wissenswertes über das Lied Charanon Men Tere Jo Aake Gira von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Charanon Men Tere Jo Aake Gira” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Charanon Men Tere Jo Aake Gira” von Asha Bhosle wurde von Naqsh Lyallpuri komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock