Deep Gagan Ke Tum Ho
दीप गगन के तुम हो
दीप गगन के तुम हो
ऐ आसमा के तारे
रोशन जहा है हमसे
हम है ज़मीन के तारे
दीप गगन के तुम हो
दूर दूर यु रहो न हमसे
आओ दोस्त बन जाओ
आजाओ तुम पास हमारे
या हमे पास बुलाओ
टिम टिम टिम टिम करके
टिम टिम टिम टिम करके
न झूठे करो इशारे
रोशन जहा है हमसे
हम है ज़मीन के तारे
दीप गगन के तुम हो
गिनती में तुम नौ लख तारे
सब का एक ही नाम
यहाँ है मंगु यहाँ है टिंगू
यहाँ है राधे श्याम
छम छम छम छम नाचे
छम छम छम छम नाचे
हम है माँ के राज दुलारे
रोशन जहा है हमसे
हम है ज़मीन के तारे
दीप गगन के तुम हो