Dekho Das Baj Gaye Hain [Jhankar]

Shyamraj

रु रु रु रु रु रु रु रु रु
रु रु रु रु रु रु रु रु रु

देखो दस बाज गये है
चलो अब सो जाए
इतनी जल्दी क्या सोना
तो क्या करना है
चलो कहीं घूम आए

बातो ही बातो मे बज गये है ग्यारह
बातो ही बातो मे बज गये है ग्यारह
देख भी लेते अब तक हम तो सपना कोई प्यारा

बेवक़्त ना जानम, तुम वक़्त देखा करो
बेवक़्त ना जानम, तुम वक़्त देखा करो
ऐसे मे तो बज जाएगा मेरे प्यार का बारहा
ओहो एक बज गया है
रे बाबा एक बज गया है
नींद मे आप खो जाए
इतनी जल्दी क्या खोना
अरे तो क्या करना है
चलो कहीं घूम आए
ओ बाबा

द्विरा दू रारा रिरा द्विरा दू रारा रिरा द्विरा
दू रु रु रु रु रु

दो बजे का आलम कितना
दो बजे का आलम कितना प्यारा होता है
प्रेम दीवाने जागे और जग सारा सोता है

तीन बजे ना च्छेदो प्यार को
चाहत पे इल्ज़ाम ना कोई दो
कल ही आकर तुम मेरे daddy से
बात कर लो
हा बात कर लोगे ना

अरे रे रे रे रे
चार बाज गये है
चलो अब सो जाए
इतनी जल्दी क्या सोना
अरे तो अब क्या करना है
चलो कहीं घूम आए
चलो सो जाए
कहीं घूम आए
ओ चलो सो जाए
ना ना घूम आए
अरे चलो सो जाए
अब तो घूम आए हा हा हा हा

Wissenswertes über das Lied Dekho Das Baj Gaye Hain [Jhankar] von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Dekho Das Baj Gaye Hain [Jhankar]” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Dekho Das Baj Gaye Hain [Jhankar]” von Asha Bhosle wurde von Shyamraj komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock