Dekho Idhar Bhi Jane Tamanna
देखो इधर भी जाने तमन्ना
प्यासे पड़े है हम तेरी एक नज़र के
पर जो सावरिया की है पुजारन
उनकी दीवानी कुछ मांगे
जो मन को चाह करके
देखो इधर भी जाने तमन्ना
देखो इधर भी जाने तमन्ना
मन में बसे हो जो प्रीतम
तो नैन मिले या न मिले
मन में बसे हो जो प्रीतम
तो नैन मिले या न मिले
दिल जब देकर लिया गम को
चैन मिले या न मिले
जब से लगी तुमसे लगन
हाल यही है जाने जिगर
जब जब तरसे हम
रहे गये दिल को थाम करके
देखो इधर भी जाने तमन्ना
देखो इधर भी जाने तमन्ना
दर्दे दिल से तेरी बेरुखी
ले न जाये कही मेरी जिंदगी
दर्दे दिल से तेरी बेरुखी
ले न जाये कही मेरी जिंदगी
हो पिया का दर्द अनमोल
इसको न जिंदगी से तोल
पिया का दर्द अनमोल
इसे न तोल
थग गए हम सुन सुन के
ताने ज़माने भर के
देखो इधर भी जाने तमन्ना