Ek Tu Hai Piya Jis Pe Dil

O P Nayyar, S H Bihari

मेरे घर सरकार आये कहिये क्या ख़ातिर करूँ
मैं बड़ी उलझन में हु की बात क्या आखिर करूँ
आप ही से ही पूछती हु आप ही फ़रमाइये
दिल करू मै पेश खिदमत या कि जान हाज़िर करूँ
ओहो ओहो हो एक तू है पीया जिस पे दिल आ गया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया

अपनी तो नज़र में तू राजा कोई चोर है
जिस का की सारे ज़माने पे ही शोर है
अपनी तो नज़र में तू राजा कोई चोर है
जिस का की सारे ज़माने पे ही शोर है
और कहूँ क्या तुझ को हाय लूट लिया रे मुझ को
और कहूँ क्या तुझ को हाय लूट लिया रे मुझ को
तूने आँख मिला के जीना दुश्वार कर दिया
तूने आँख मिला के जीना दुश्वार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया

धीरे धीरे हम तुम कहाँ से कहाँ आ गए
दोनों के दिल के इरादे टकरा गए
धीरे धीरे हम तुम कहाँ से कहाँ आ गए
दोनों के दिल के इरादे टकरा गए
फिर से ये दिलवाली नहीं लौट के आनेवाली
फिर से ये दिलवाली नहीं लौट के आनेवाली
कहीं आज अगर जो तूने इनकार कर दिया
कहीं आज अगर जो तूने इनकार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया

Wissenswertes über das Lied Ek Tu Hai Piya Jis Pe Dil von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Ek Tu Hai Piya Jis Pe Dil” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Ek Tu Hai Piya Jis Pe Dil” von Asha Bhosle wurde von O P Nayyar, S H Bihari komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock