Galon Pe Teri Gori Rangat Nai Hai
गालों पे तेरे गोरी
रंगत नई नई है
गालों पे तेरे गोरी
रंगत नई नई है
इसका जवाब ये है
चाहत नई नई है
इसका जवाब ये है
ये बाल काले काले
खुशबू में बसने वाले
इसकी तलाशा में है
ये नाग डसने वाले
ये नाग डसने वाले
जिस दिलरुबा की आई
जिस दिलरुबा की आई
शामत नई नई है
जिस दिलरुबा की आई
शामत नई नई है
गालों पे तेरे गोरी
आँखों में क्या नशा है
ये राज़ तो बता जा
बीमारे इश्क़ अपना
कुछ हाल तो सुना जा
कुछ हाल तो सुना जा
है दर्द ये पुराना
है दर्द ये पुराना
हालत नई नई है
है दर्द ये पुराना
हालत नई नई है
गालों पे तेरे गोरी
ये किसपे हो रही है
नज़रों से मेहरबानी
किसके लिए संभाली
ये फूल सी जवानी
ये फूल सी जवानी
जिसकी नज़र में गोरी
जिसकी नज़र में गोरी
उल्फ़त नई नई है
जिसकी नज़र में गोरी
उल्फ़त नई नई है
गालों पे तेरे गोरी