Garibon Ki Suno Woh Tumhari Sunega [Pt-I]

RAVI

गरीबों की सुनो
वह तुम्हारी सुनेगा
गरीबों की सुनो
वह तुम्हारी सुनेगा
तुम एक पैसा दोगे
वह दस लाख देगा

गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वह तुम्हारी सुनेगा (वह तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वह तुम्हारी सुनेगा (वह तुम्हारी सुनेगा)
तुम एक पैसा दोगे (तुम एक पैसा दोगे)
वह दस लाख देगा (वह दस लाख देगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वह तुम्हारी सुनेगा (वह तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)

भूख लगे तोह यह बच्चे आंसू पी कर रह जाते हैं
हाय गरीबों की मजबूरी
क्या क्या यह सह जाते हैं

भूख लगे तोह यह बच्चे आंसू (भूख लगे तोह यह बच्चे आंसू)
पी कर रह जाते हैं (पी कर रह जाते हैं)
हाय गरीबों की मजबूरी (हाय गरीबों की मजबूरी)
क्या क्या यह सह जाते हैं (क्या क्या यह सह जाते हैं)

यह बचपन के दिन हैं घड़ी खेलने की
यह बचपन के दिन हैं घड़ी खेलने की (यह बचपन के दिन हैं घड़ी खेलने की)

उम्र यह नहीं ऐसे
दुःख झेलने की

तरस खाओ इनपे
ऐ औलाद वालो
उठा लो इन्हें भी
गले से लगा लो

उठा लो इन्हें भी गले से लगा लो

मुरझाये ना फूल कहीं
यह आंधी और बरसात में

गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वह तुम्हारी सुनेगा (वह तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वह तुम्हारी सुनेगा (वह तुम्हारी सुनेगा)
तुम एक पैसा दोगे (तुम एक पैसा दोगे)
वह दस लाख देगा (वह दस लाख देगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)

बदकिस्मत बीमार यह
बढ़ा कदम कदम पर गिरता है
फिर भी इन् बच्चो
की खातिर हाथ पसारे फिरता है

बदकिस्मत बीमार यह (बदकिस्मत बीमार यह)
बूढा कदम कदम पर गिरता है (बूढा कदम कदम पर गिरता है )
फिर भी इन् बच्चो (फिर भी इन् बच्चो)
की खातिर हाथ पसारे फिरता है (की खातिर हाथ पसारे फिरता है)

कहीं इनका यह साथ ना छूट जाये

कहीं इनका यह (कहीं इनका यह)
साथ ना छूट जाये (साथ ना छूट जाये)

अनाथो की यह (अनाथो की यह)
आस भी टूट जाये (आस भी टूट जाये)

कहा जायेंगे यह मुक़द्दर के मारे
यह बुझते दिए टिमटिमाते सितारे

यह बुझते दिए टिमटिमाते सितारे

इन् बेघर बेचारो की
किस्मत है तुम्हारे हाथ में

गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वह तुम्हारी सुनेगा (वह तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वह तुम्हारी सुनेगा (वह तुम्हारी सुनेगा)
तुम एक पैसा दोगे (तुम एक पैसा दोगे)
वह दस लाख देगा (वह दस लाख देगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वह तुम्हारी सुनेगा (वह तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)

Wissenswertes über das Lied Garibon Ki Suno Woh Tumhari Sunega [Pt-I] von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Garibon Ki Suno Woh Tumhari Sunega [Pt-I]” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Garibon Ki Suno Woh Tumhari Sunega [Pt-I]” von Asha Bhosle wurde von RAVI komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock