Gham Ki Dawa To Pyar Hai
ग़म की दवा तोह प्यार है
ग़म की दवा शराब नहीं
ठुकराओ ना हमारा प्यार
इतने तोह हम ख़राब नहीं
ग़म की दवा तोह प्यार है
जाता है जो जाने दो
आता है वह आने दो
जाता है जो जाने दो
आता है वह आने दो
बीती बातें बीत गयी
नयी बहार आने दो
बगिया में फूल हजारो हैं
एक ही तोह गुलाब नहीं
ग़म की दवा शराब नहीं
घाव जिया के भर देंगे
टुटा दिल हम जोडेंगे
घाव जिया के भर देंगे
टुटा दिल हम जोडेंगे
बन के रहेंगे साथी
हम साथ कभी ना छोड़ेंगे
अब्ब कोई तुमको सता सके
इतनी किसीमे तब नहीं
ग़म की दवा तोह प्यार है
ग़म की दवा शराब नहीं
ठुकराओ ना हमारा प्यार
इतने तोह हम ख़राब नहीं
ग़म की दवा तोह प्यार है