Haule Haule Chalo Mere Sajna [Revival]

O P Nayyar, S H Bihari

हौले हौले साजना धीरे धीरे बालमा
ओ हो हो हो हम्म हम्म हम्म
ज़रा हौले हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे
ज़रा हौले-हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे
कैसी भीगी भीगी रुत है सुहानी
कैसे प्यारे नज़ारे
ज़रा हौले हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे
ज़रा हौले हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे

पड़ गई जनाब मैं तो आप के गले
अब तो निभाए बगैर ना चले
पड़ गई जनाब मैं तो आप के गले
अब तो निभाए बगैर ना चले
प्यार के सफ़र में होते ही रहेंगे
झगड़े हज़ार सनम
प्यार के दीवाने चलते ही रहेंगे
फिर भी मिलाके कदम सजना
होते ही रहेंगे नीची नज़र के
मीठे मीठे इशारे
ज़रा हौले हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे
ज़रा हौले हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे

देखली हुज़ूर मैने आप की वफ़ा
बातों ही बातों में हो गये खफ़ा
देखली हुज़ूर मैने आप की वफ़ा
बातों ही बातों में हो गये खफ़ा
दिल को तो दिलबर ले ही चुके हो
दिल का करार न लो
मुझे मेरा प्यार दो दुनिया सवार दो
जीने की बात करो सजना
तुम जो नहीं तो कैसे लगेगी
जीवन नय्या किनारे
ज़रा हौले हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे
ज़रा हौले-हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे
कैसी भीगी भीगी रुत है सुहानी
कैसे प्यारे नज़ारे
ज़रा हौले हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे
ज़रा हौले हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे

Wissenswertes über das Lied Haule Haule Chalo Mere Sajna [Revival] von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Haule Haule Chalo Mere Sajna [Revival]” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Haule Haule Chalo Mere Sajna [Revival]” von Asha Bhosle wurde von O P Nayyar, S H Bihari komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock