Idhar Dekho Mera Dil

ANJAAN, O P Nayyar

इधर देख मेरा दिल तेरा दीवाना है
ये तो तेरा आशिक़ बड़ा पुराना है

ओये होश मे आ दीवाने बुरा ज़माना है

आँख खोल कर देख सामने थाणा है
अरे इधर देख मेरा दिल तेरा दीवाना है
ये तो तेरा आशिक़ बड़ा पुराना है

है नाज़ हुस्न पर तुझको
तू क्या मुझको पहचाने
दिल की कीमत क्या होती
कोई दिलवाला ही जाने

अपने पास ही रख जो तेरा खजाना है
आँख खोल कर देख सामने थाना है

हे इधर देख मेरा दिल तेरा दीवाना है
ये तो तेरा आशिक़ बड़ा पुराना है

जब झूम के लू अंगड़ाई
पागल हो जाए नज़ारे
कर दु जो एक इशारा
धरती पर उतरे तारे
जो चाहे कर गौरी तेरा ज़माना है

ये तो तेरा आशिक़ बड़ा पुराना है
ओये होश मे आ दीवाने बुरा ज़माना है
आँख खोल कर देख सामने थाना है

इस दुनिया मे है लाखो
माशूक तुम्हारे जैसे
पर कहीं कहीं मिलते है
कोई आशिक़ हम जैसे

अरे जा रे तेरा ठिकाना पागलख़ाना है
आँख खोल कर देख सामने थाना है

हे इधर देख मेरा दिल तेरा दीवाना है
ये तो तेरा आशिक़ बड़ा पुराना है

ओये होश मे आ दीवाने बुरा ज़माना है
आँख खोल कर देख सामने थाना है

Wissenswertes über das Lied Idhar Dekho Mera Dil von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Idhar Dekho Mera Dil” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Idhar Dekho Mera Dil” von Asha Bhosle wurde von ANJAAN, O P Nayyar komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock