Jagi Huyi Fizayen [Aatma]
आगी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
फूलों में ताज़गी सी है
राहों में रोशनी सी है
दिन में भी चाँदनी सी है
मेरे सनम
तेरे लिए मेरे लिए
जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
फूलों में ताज़गी सी है
राहों में रोशनी सी है
दिन में भी चाँदनी सी है
मेरे सनम
तेरे लिए मेरे लिए
जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं तेरे लिए
लाई है कैसी खुशी
तेरे मेरे पहले पहले
प्यार में खोई खोई ज़िंदगी
लाई है कैसी खुशी
तेरे मेरे पहले पहले
प्यार में खोई खोई ज़िंदगी
कब ऐसा था समा कब थी ये दिलकशी
कलियों की चुनरी ढालकी है
लहरों से मस्ती च्चालकी है
सपनों की दुनिया झलकी है
मेरे सनम
तेरे लिए मेरे लिए
जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं तेरे लिए
सुनते हैं ये वादियाँ
धीरे धीरे हौले हौले
कहते हैं दो दिल दास्तान
सुनते हैं ये वादियाँ
धीरे धीरे हौले हौले
कहते हैं दो दिल दास्तान
है जैसे थम गया
मौसम का कारवाँ
भंवरे जो गुनगुनाते हैं
झोंके सो सनसनाते
कुच्छ तार झंझनाते हैं
मेरे सनम
तेरे लिए मेरे लिए
जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
फूलों में ताज़गी सी है
राहों में रोशनी सी है
दिन में भी चाँदनी सी है
मेरे सनम
तेरे लिए मेरे लिए
जागी हुई फ़िज़ायें हैं
तेरे लिए मेरे लिए
गाती हुई हवायें हैं
तेरे लिए