Kachchi Kali Gulab Ki

Majrooh Sultanpuri

यहां तोह कोई लूट गया
जनाब के लिए
यहां तोह कोई लूट गया
जनाब के लिए
और आप है के यूँ
नज़र बचाके चल दे
भली नहीं यह बेरुखी
बुरा है यह गुरूर
जवान होक बचपना
न कीजिये हुजूर
कच्ची कली गुलाब की
कच्ची कली गुलाब की
कच्ची कली गुलाब की
ऐसे न तोड़िए
तोड़िये ऐसे न तोड़िए
यूँ मेरा हाथ थामके
मुझको न छोड़िये
यूँ मेरा हाथ थामके
मुझको न छोड़िये
कच्ची कली गुलाब
की ऐसे न तोड़िए
यूँ मेरा हाथ थामके
मुझको न छोड़िये
यूँ मेरा हाथ थामके
मुझको न छोड़िये

अभी तोह मेरे नन्हे से दिल को
तुमसे मिला है पहला सहारा
अभी तोह मेरे नन्हे से दिल को
तुमसे मिला है पहला सहारा
और अभी से सइयां जी तुमको
और अभी से सइयां जी तुमको
करने लगो हो मुझसे किनारा
देखो इधर डालो नजर
जाने जिगर ऐसा भी क्या
पहले ही पेहले मोड़ पे
मुंह को न मोड़िये
मोड़िये मुह को न मोड़िये
यूँ मेरा हाथ थामके
मुझको न छोड़िये
यूँ मेरा हाथ थामके
मुझको न छोड़िये

मैं इक बेचारी आफत की मारी
साथ नवेली इतना तोह सोचो
मैं इक बेचारी आफत की मारी
साथ नवेली इतना तोह सोचो
मौसम दीवाना उलटा ज़माना
मौसम दीवाना उलटा जमाना
लड़की अकेली इतना तोह सोचो
कुछ हो गया मुझको तोह
फिर देखो बलम पछताओगे
ऐसा न हो कि बाद में फिर
हाथ जोड़िए जोड़िये हाथ जोड़िए
यूँ मेरा हाथ थामके
मुझको न छोड़िये
यूँ मेरा हाथ थामके
मुझको न छोड़िये
कच्ची कली गुलाब
की ऐसे न तोड़िए
यूँ मेरा हाथ थामके
मुझको न छोड़िये
यूँ मेरा हाथ थामके
मुझको न छोड़िये

Wissenswertes über das Lied Kachchi Kali Gulab Ki von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Kachchi Kali Gulab Ki” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Kachchi Kali Gulab Ki” von Asha Bhosle wurde von Majrooh Sultanpuri komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock