Kaha Karti Hain Duniya
कहा करती है दुनिया मेरा
कहा करती है दुनिया मेरा
नन्हा चाँद जैसा है
मगर में किस
तरह देखु के मेरा
चाँद कैसा है
कहा करती है दुनिया
मेरे मलिक में रो रोके गीला
करती हू ये तुझसे
मेरी गोदी मे देके लाल आँखे
च्चीं ली मुझसे
आँखे छीन ली मुझसे
कहा करती है दुनिया मेरा
नन्हा चाँद जैसा है
मगर में किस
तरह देखु के मेरा
चाँद कैसा है
कहा करती है दुनिया
नन्हा चाँद जैसा है
मगर में किस
तरह देखु के मेरा
चाँद कैसा है
कहा करती है दुनिया
सुखी रखना इसे भगवान
के ये आँखो का तारा है
मेरी आँधी मोहब्बत का बस
एक यही सहारा है
बस एक यही सहारा है
कहा करती है दुनिया मेरा
नन्हा चाँद जैसा है
मगर में किस
तरह देखु के मेरा
चाँद कैसा है
कहा करती है दुनिया