Kahe Patanga Deepak Se

Majrooh Sultanpuri

ये पतंगा दीप से सुन मोरे दिलदार
रैन मिलन की एक है मन की बात हजार
बैठो ज़रा कह तो ल दिल की बाते
बैठो ज़रा कह तो ल दिल की बाते
कैसे कटती है फुर्सत की राते
कैसे कटती है फुर्सत की राते
पल में जीना पल में मरना
खेल नहीं है रात गुजारना
पल में जीना पल में मरना
खेल नहीं है रात गुजारना
रैना गुजर जाये तो चले जाना रे
सुनो होठों पे दिल की बात बाकी है
चले जाना
बाकी है
चले जाना ज़रा ठहरो
अजी कुछ रात बाकी है
चले जाना बाकी है
चले जाना

मुझको अकेली जो देखेंगे सारे
मुझको अकेली जो देखेंगे सारे
मुस्कुरा के करेंगे इशारे
मुस्कुरा के करेंगे इशारे
मुझ पर ज़ालिम रात हँसेगी
दिल में मेरे आग लगेगी
मुझ पर ज़ालिम रात हँसेगी
दिल में मेरे आग लगेगी
रैना गुजर जाये तो चले जाना रे
सुनो होठों पे दिल की बात बाकी है
चले जाना
बाकी है
चले जाना ज़रा ठहरो
अजी कुछ रात बाकी है
चले जाना बाकी है
चले जाना

लागी ज़ुदायी की दिल पर कतारी
लागी ज़ुदायी की दिल पर कतारी
सिर्फ लैला थी मजनू को प्यारी
सिर्फ लैला थी मजनू को प्यारी
तुम तो मेरे पास सजनवा
फिर भी तुमको तरसे मनवा
तुम तो मेरे पास सजनवा
फिर भी तुमको तरसे मनवा
रैना गुजर जाये तो चले जाना रे
सुनो होठों पे दिल की बात बाकी है
चले जाना
बाकी है
चले जाना ज़रा ठहरो
अजी कुछ रात बाकी है
चले जाना बाकी है
चले जाना

Wissenswertes über das Lied Kahe Patanga Deepak Se von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Kahe Patanga Deepak Se” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Kahe Patanga Deepak Se” von Asha Bhosle wurde von Majrooh Sultanpuri komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock