Kisi Din Zara Dekh Mera Bhi Hoke

C Ramchandra, Rajinder Krishnan

आराम से दिल दूर है
और दर्द से मजबूर
हो ओ ओ
क्यों फिर भी नहीं मेरी
मोहब्बत तुझे मंजूर
किसी दिन ज़रा देख मेरा भी होके
किसी दिन ज़रा देख मेरा भी होके
कहा तक जिए जायेगा दिल को धोके
कहा तक जिए जायेगा दिल को धोके
किसी दिन ज़रा देख मेरा भी होके
किसी दिन ज़रा

वो आराम जिसकी
ज़रुरत है तुझको
ज़रुरत है तुझको
वो आराम जिसकी
ज़रुरत है तुझको
ज़रुरत है तुझको
मिलेगा तुझे
हो मिलेगा तुझे
मेरी बाहों में खोके
किसी दिन ज़रा देख
मेरा भी होक किसी दिन ज़रा

तेरा दिल ही खुद तेरा
दुसमन है वरना
तेरा दिल ही खुद तेरा
दुसमन है वरना
तुझे मुस्कुराने से क्यों कोई रोके
कहा तक जिए जायेगा दिल को धोके
किसी दिन ज़रा देख मेरा भी होके
किसी दिन ज़रा

मेरे सजा है समां भी जा इन में
हो समां भी न इन में
मेरे सजा है समां भी जा इन में
खुले है इन आँखे
में कब से झरोखे
किसी दिन ज़रा देख
मेरा भी होक किसी दिन ज़रा

Wissenswertes über das Lied Kisi Din Zara Dekh Mera Bhi Hoke von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Kisi Din Zara Dekh Mera Bhi Hoke” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Kisi Din Zara Dekh Mera Bhi Hoke” von Asha Bhosle wurde von C Ramchandra, Rajinder Krishnan komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock