Kismat Jo Pilaye Hamko
किस्मत जो पिलाये हमको
वो ज़हर तो पीना होगा
किस्मत जो पिलाये हमको
अरमान तो है मरने का
अफ़सोस के जीना होगा हाय
अफ़सोस के जीना होगा
किस्मत जो पिलाये हमको
वो ज़हर तो पीना होगा
किस्मत जो पिलाये हमको
हर मोड़ पे गम के पहरे
हर राह में दरिया गहरे
ये उलझे वक़्त की बर्दिशे
ऐ काश कही तो ठहरे
तकदीरे मगर कहती है
ऐसा तो कभी न होगा हाय
ऐसा तो कभी न होगा
किस्मत जो पिलाये हमको
पलकों पे रुके अश्को को
बहने की इजाज़त देदे
ऐ ज़िन्दगी देने वाले
मरने की तो फुर्सत देदे
तकदीर मगर कहती है
ऐसा तो कभी न होगा हाय
ऐसा तो कभी न होगा
किस्मत जो पिलाये हमको
वो ज़हर तो पीना होगा
किस्मत जो पिलाये हमको