Kya Pyar Nahin Mujhse

Qamar Jalalabadi

क्या प्यार नहीं मुझ से बतला दे मेरी जां
क्या प्यार नहीं मुझ से बतला दे मेरी जां
यूँ बीच में ना लटका तू कहदे हाँ या ना

निगाहों का इशारा तो समझों जानेजां
हम प्यार करने वाले नहीं कहतें मुँह से हाँ

क्या प्यार नहीं मुझ से बतला दे मेरी जां
यूँ बीच में ना लटका तू कहदे हाँ या ना

निगाहों का इशारा तो समझों जानेजां
हम प्यार करने वाले नहीं कहतें मुँह से हाँ

अपनों से क्या शर्माना समझों ना मुझे बेगाना
इकरारें मोहब्बत कर लो लेलों दिल का नज़राना
अपनों से क्या शर्माना समझों ना मुझे बेगाना
इकरारें मोहब्बत कर लो लेलों दिल का नज़राना

रस्ते में उल्क़त के तू चाहत हैं अगर कुछ ऐसी
आ दूर कहीं हम जाए देखे ना जहाँ ज़माना

कहीं चलों पर एक बार तुम कहदों मुँह से हाँ

निगाहों का इशारा तो समझों जानेजां
हम प्यार करने वाले नहीं कहतें मुँह से हाँ

क्या प्यार नहीं मुझ से बतला दे मेरी जां
यूँ बीच में ना लटका तू कहदे हाँ या ना

शर्माके जो तुम हसते हो तो कितने हसीं लगते हैं
इतनी हैं खराबी तुम में तुम तंग बहुत करते हो
शर्माके जो तुम हसते हो तो कितने हसीं लगते हैं
इतनी हैं खराबी तुम में तुम तंग बहुत करते हो

ऐसा ना कहों जानेमन डाली हैं तुम्ही ने उलझन
किस बात का हैं सब झगड़ा तुम आज नहीं करते हो

रंग ना देखा ढंग ना देखा कैसे कह दू हाँ

क्या प्यार नहीं मुझ से बतला दे मेरी जां
यूँ बीच में ना लटका तू कहदे हाँ या ना

निगाहों का इशारा तो समझों जानेजां
हम प्यार करने वाले नहीं कहतें मुँह से हाँ
कहदों हाँ
क्या
कहदों हाँ
क्‍या
कहदों हाँ
ना ना
कहदों हाँ
नहीं

Wissenswertes über das Lied Kya Pyar Nahin Mujhse von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Kya Pyar Nahin Mujhse” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Kya Pyar Nahin Mujhse” von Asha Bhosle wurde von Qamar Jalalabadi komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock