Kyon Kaise Hua

Gilshan Bawra, R D Burman

क्यों कैसे हुआ है जो भी हुआ
हो पूछो न हमसे जवानी है यारो
पूछो न हमसे जवानी है यारो
ऐसे में जो होता है हो जाने दो आहा हू
क्यों कैसे हुआ

लगेगी जहा उठेगा धुआँ
ये आग है प्यार की
छुपेगी नहीं किसी भी तरह
हालत मेरे यार की
लगेगी जहा उठेगा धुआँ
ये आग है प्यार की
छुपेगी नहीं किसी भी तरह
हालत मेरे यार की
हो फिर क्यों डरे हम
आगे बढे हम
फिर क्यों डरे हम
आगे बढे हम
राजे दिल खुलता है खुल जाने दो आहा हू
क्यों कैसे हुआ

किसी की नजर कहा पे जमी
मुझको है इसकी खबर
मिलेगा नहीं कही भी तुझे
ये हुस्न जाने जिगर
किसी की नजर कहा पे जमी
मुझको है इसकी खबर
मिलेगा नहीं कही भी तुझे
ये हुस्न जाने जिगर
हो किस खोज मे हो किस मौज में हो
किस खोज में हो किस मौज में हो
आओ जरा पैमाने टकराने दो आहा हू
क्यों कैसे हुआ है जो भी हुआ
हो पूछो न हमसे जवानी है यारो
ऐसे में जो होता है हो जाने दो

Wissenswertes über das Lied Kyon Kaise Hua von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Kyon Kaise Hua” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Kyon Kaise Hua” von Asha Bhosle wurde von Gilshan Bawra, R D Burman komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock