Lijiye Dil Ka Nazrana

Hasrat Jaipuri

लीजिये दिल का नज़राना
लीजिये आँख का शुक्राना
ये प्रीत बनेगी अफ़साना
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
लीजिये दिल का नज़राना
लीजिये आँख का शुक्राना
ये प्रीत बनेगी अफ़साना
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
लीजिये दिल का नज़राना
लीजिये आँख का शुक्राना

आँख ने देखा तो दिल ने पालिया
मीठी बातों ने हमें बहका लिया
प्यार में हम भी तुम्हारे हो गए
तुम मिले तो हम ख़ुशी से खो गए
कदमो में खड़ा है दीवाना
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
लीजिये दिल का नज़राना
लीजिये आँख का शुक्राना

दिल बड़े अरमान से लाया हु मैं
ये जाली तूफान से लाया हु मैं
मेरी पलकें झुक रही है लाज से
तुम हमारे हो चुके हो आज से
आया है शमा का परवाना
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
लीजिये दिल का नज़राना
लीजिये आँख का शुक्राना

और भी दुनिया में लाखों चाँद है
आप के आगे मगर वो मंद है
और भी दुनिया में लाखों फूल है
आप के आगे मगर वो धूल है
हाज़िर है तुम्हारा मस्ताना
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
लीजिये दिल का नज़राना
लीजिये आँख का शुक्राना
ये प्रीत बनेगी अफ़साना
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
बोलो तो सही है क्या मर्ज़ी
लीजिये दिल का नज़राना
लीजिये आँख का शुक्राना

Wissenswertes über das Lied Lijiye Dil Ka Nazrana von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Lijiye Dil Ka Nazrana” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Lijiye Dil Ka Nazrana” von Asha Bhosle wurde von Hasrat Jaipuri komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock