Mama Ji Ke Rocket Par

Sahir Ludhianvi

मामाजी के Rocket पर हम चाँद की सैर को जायेंगे
जायेंगे
अरे मामाजी के Rocket पर हम चाँद की सैर को जायेंगे
वहा के बच्चों से मिल जुल कर दूध मलाई खायेंगे
खाए
मामाजी के Rocket पर हम चाँद की सैर को जायेंगे

दीदी साथ न जायेगी तो कौन तुम्हे नहलाएगा
कौन करेगा कंघी पट्टी कपडे कौन पहनायेगा

हवा करेगी कंघी पट्टी और बादल नहलाएंगे
परिया कपड़े पहनायेंगी तारे मुह धुलवायेंगे

धुलवायेंगे

मामाजी के Rocket पर हम चाँद की सैर को जायेंगे
वहा के बच्चों से मिल जुल कर दूध मलाई खायेंगे

रात को नींद न आएगी तो लोरो कौन सुनायेगा
घोड़ा बन कर कौन चलेगा पीठ पे कौन बिठायेगा

घोड़ा बनना क्या मुश्किल है हम खुद ही बन जायेंगे
लोरी तेरी बहुत है बाजे पर बजवायेंगे
बजवायेंगे
मामाजी के Rocket पर हम चाँद की सैर को जायेंगे
वहा के बच्चों से मिल जुल कर दूध मलाई खायेंगे

कपड़ो पर गिर जायेगा सालन खाना कैसे खाओगे
दीदी साथ न हो तो सुनलो कुछ भी मजा न पाओगे

ले चलो ना दिदि को भी साथ

मामाजी के Rocket है मामाजी अगर फरमायेंगे
हम तुमसे वादा करते है दीदी को ले जायेंगे

अच्छा अब तुम यही पे ठहरो मै जल्दीसे जाता हूँ
अपने प्यारे मामाजी से पुछ के वापिस आता हूँ

मामाजी के Rocket पर हम चाँद की सैर को जायेंगे
वहा के बच्चों से मिल जुल कर दूध मलाई खायेंगे

Wissenswertes über das Lied Mama Ji Ke Rocket Par von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Mama Ji Ke Rocket Par” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Mama Ji Ke Rocket Par” von Asha Bhosle wurde von Sahir Ludhianvi komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock