Mera Dilbar Hazaron Men Ek

Anwar Farrukhabadi, Madan Mohan

मेरा दिलबर हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है

मेरा दिलबर

हो हो

मेरा दिलबर

हाय हाय

मेरा दिलबर हज़ारो में एक है
हाय मेरा दिलबर हज़ारो में एक है

घटाये उसकी जुल्फे चूमती है
बहारें नाचती है झूमती है
कली खिलती है शरमाते है सारे
फूल हस्ता है तो हस्ते है नज़ारे
सुनहरे बाल जैसे नरम धागा
जवानी है के सोने पर सुहागा

हाय जवानी है के सोने पर सुहागा

अदाए है बड़ी मासूम सी भरे बाजार में झूमती
जब वो निकले तो बादल उड़ के देखे
हर एक दिलबर उसे मुड़ मुड़ के देखे

हर एक दिलबर उसे मुड़ मुड़ के देखे

हाँ आ आ आ
गजब है मुस्कुराने का करीना
के फूलों को भी आता हे पसीना हाय
मेरा दिलबर हाय हाय
मेरा दिलबर हो हो

मेरा दिलबर हज़ारो में एक है
हाय मेरा दिलबर हज़ारो में एक है

ज़माने में बहुत मखबूल है वो
मोहब्बत की सुनहरी फूल है वो
ज़मी का चाँद है आँखों का तारा
चमन का फूल महफ़िल का नज़ारा
जवानी ओर फिरे जवानी
कलेजा हो गया हे पानी पानी
हाय कलेजा हो गया हे पानी पानी
नज़र वाले सवेरे ही सवेरे
किया करते हे उसके दर के फेरे
निगाहें डोलती है दिलजलो की
मचलती हे तबीयत मनचलो की

मचलती हे तबीयत मनचलो की

हाँ आ आ
वो मेहसर हे तो अंगड़ाई है जीतनी
सुना है उसकी सदायी है जीतनी हाय
मेरा दिलबर

हो हो

मेरा दिलबर

हाय हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है
हाय मेरा दिलबर हज़ारो में एक है

Wissenswertes über das Lied Mera Dilbar Hazaron Men Ek von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Mera Dilbar Hazaron Men Ek” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Mera Dilbar Hazaron Men Ek” von Asha Bhosle wurde von Anwar Farrukhabadi, Madan Mohan komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock