Mere Dil Ko Jiski Talash Thi

Ravi, Asad Bhopali

मेरे दिल को जिसकी तलाश थी
मैंने वो सितमगर पा लिया
मेरे दिल को जिसकी तलाश थी
मैंने वो सितमगर पा लिया

मेरी हर अदा पे जो जान दे
मैंने वो सिकंदर पा लिया
मेरी हर अदा पे जो जान दे

मेरे दिल के पहले बरक़ पे है
तेरा नाम कब से लिखा हुवा
मेरे दिल के पहले बरक़ पे है
तेरा नाम कब से लिखा हुवा

मुझे इस तरह ना बना सनम
ये सबक है मेरा पढ़ा हुआ
ये सबक है मेरा पड़ा हुआ

जिसे जो जहां में ना पा सका
उसे दिल के अंदर पा लिया
जिसे जो जहां में ना पा सका
उसे दिल के अंदर पा लिया

मेरी हर अदा पे जो जान दे
मैंने वो सिकंदर पा लिया
मेरे दिल को जिसकी तलाश थी

तेरे नाज़ क्यों ना उठाउ मैं
मेरे हर मर्ज की दवा है तू
तेरे नाज़ क्यों ना उठाउ मैं
मेरे हर मर्ज की दवा है तू

मुझे अब तो है यही देखना
मैं बनि हूँ या के बना है तू
मैं बनि हूँ या के बना है तू

मेरे हौसले की तो दाद दे
तुझे तेरा बन कर पा लिया
मेरे हौसले की तो दाद दे
तुझे तेरा बन कर पा लिया

मेरी हर अदा पे जो जान दे
मैंने वो सिकंदर पा लिया

मेरे दिल को जिसकी तलाश थी
मैंने वो सितमगर पा लिया
मेरे दिल को जिसकी तलाश थी

Wissenswertes über das Lied Mere Dil Ko Jiski Talash Thi von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Mere Dil Ko Jiski Talash Thi” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Mere Dil Ko Jiski Talash Thi” von Asha Bhosle wurde von Ravi, Asad Bhopali komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock