Mere Pyase Man Ki Bahar

Yogesh, Kamal Joshi, Usha Khanna

हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
हो हो हो हम्म हम्म हम्म

मेरे प्यासे मन्न की बहार
कब से था तुम्हारा इंतज़ार
तुम आये तो आया करार हो मेरे प्यार

मेरे प्यासे मन्न की बहार
कब से था तुम्हारा इंतज़ार
तुम आये तो आया करार हो मेरे प्यार

समा कितना प्यारा है

हा सनम हा सनम हा सनम
समा से भी प्यारा है

क्या सनम क्या सनम क्या सनम
तुम्हारा फूल सा ये चेहरा दिलनशी
छोड़ो हम जो भी है तुम भी तो कम नहीं
मेरे प्यासे मन्न की बहार
आ आ
कब से था तुम्हारा इंतज़ार
आ आ हाँ
तुम आये तो आया करार
आ हाँ
हो मेरे प्यार

ये दिल गुनगुनाता है

क्या सनम क्या सनम क्या सनम
मेरे गीत गाता है

हा सनम हा सनम हा सनम
तो छोड़ो ये अदा गले तो मिलने दो
जल्दी है इतनी क्या ये दिन तो ढलने दो
मेरे प्यासे मन्न की बहार
आ हाँ
कब से था तुम्हारा इंतज़ार
आ हाँ
तुम आये तो आया करार
आ हाँ
हो मेरे प्यार

युही दूर रहना है

न सनम न सनम न सनम
कहु जो भी कहना

हा सनम हा सनम हा सनम
तेरी बाहों में है मेरे दोनों जहा
कहने को हम है दो लेकिन है एक जा
मेरे प्यासे मन की बहार (मेरे प्यासे मन की बहार)
कब से था तुम्हारा इंतज़ार (कब से था तुम्हारा इंतज़ार)
तुम आये तो आया करार हो मेरे प्यार (तुम आये तो आया करार हो मेरे प्यार)

Wissenswertes über das Lied Mere Pyase Man Ki Bahar von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Mere Pyase Man Ki Bahar” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Mere Pyase Man Ki Bahar” von Asha Bhosle wurde von Yogesh, Kamal Joshi, Usha Khanna komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock