Mohabbat Karna Hai Asaan

Raja Mehdi Ali Khan

आ जो यारो मैं जानता प्रीत की यह दुख भोय
अरे नगर धिंडोरा पीटता प्रीत ना करियो कोय

मोहब्बत करना है आसान
किसी पर मरना है आसान
निभाना मुश्किल है
निभाना मुश्किल है
मोहब्बत क्र शोलो से भाग
कभी जो लग जाये ये आग
बुझाना मुश्किल है
बुझाना मुश्किल है

मेरे सपनो में आये
एक छोरी जादूगरनी
मेरे सपनो में आये
एक छोरी जादूगरनी
दिल के जंगल में वो
घुमे बनके सुन्दर हरनि
होए होए बनके सुन्दर हरनि
मगर ऐसी है ये तक़दीर के
उस हरनि पर कोई तीर
चलाना मुश्किल है
चलाना मुश्किल है

मोहब्बत करना है आसान
किसी पर मरना है आसान
निभाना मुश्किल है
निभाना मुश्किल है

एक जालिम ने मेरे अरमानो का
खून किया है अरे खून किया है
फिर भी मैंने अक्सर उसको
Telephone किया है
बीस नए पैसे डाल के
Telephone किया है
और क्या क्या क्या क्या किया रे भाई
न जाने कितने telegram
उसे भेजे है सुबह शाम
बताना मुश्किल है
बताना मुश्किल है

मोहब्बत करना है आसान
किसी पर मरना है आसान
निभाना मुश्किल है
निभाना मुश्किल है

दिल में आकर दिल बार मेरा
वाई वाई वाई वाई करता
दिल में आकर दिल बार मेरा
वाई वाई वाई वाई करता
एक अकेली जान है मेरी नखरे कई कई करता
वाई वाई वाई वाई करता
ओ जालिम झगडे मेरे साथ
अगर मै जाऊ छोड़के हाथ
तो जाना मुश्किल है
तो जाना मुश्किल है

मोहब्बत करना है आसान
किसी पर मरना है आसान
निभाना मुश्किल है
निभाना मुश्किल है

हो ओ ओ प्रेम सडक ते इश्क़ ने सद्दे हो ओ ओ
खायी ऐसी ठोकर हो ओ ओ
हो ओ ओ प्रेम सडक ते इश्क़ ने सद्दे
खायी ऐसी ठोकर
अरे दिल दा राडी प्रेम गली विच
रहन्दे बनके नोकर ओह ओ
अजी ऐसी है मेरी हीर
के उसको वारिस शादी हीर
बनाना मुस्किल है
बनाना मुस्किल है

मोहब्बत करना है आसान
किसी पर मरना है आसान
निभाना मुश्किल है
निभाना मुश्किल है

Wissenswertes über das Lied Mohabbat Karna Hai Asaan von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Mohabbat Karna Hai Asaan” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Mohabbat Karna Hai Asaan” von Asha Bhosle wurde von Raja Mehdi Ali Khan komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock