Mujhko Diwana Na Kar

O P Nayyar, S H Bihari

मुझको दीवाना न
कर आ मेरे करीब आ
आजा के दिल टेर लिए
बेक़रार है मेरा
मुझको दीवाना न
कर आ मेरे करीब आ

आजा के दिल टेर लिए
बेक़रार है मेरा
मुझको दीवाना न कर
चाहत में फूलों की
प्यारे काँटों से डर जाना क्या
ओ जाने जा
दुनिया वालो से गबराकर
जीते जी मर जाना क्या अजने जान
चाहत में फूलो की प्यारे
काँटों से डर जाना क्या
ओ जाने
दुनिया वालो से गबराकर
जीते जी मर जाना क्या ओ जाने जान
आजा के पुकाती है प्यार की नजर
कोण सी खामी है जरा देख तो इधर
जलवे हजारो है यहाँ
मुझको दीवाना न
कर आ मेरे करीब आ
आजा के दिल टेर लिए
बेक़रार है मेरा
मुझको दीवाना न कर

तू क्या सोचे क्या होगा
अंजाम यहाँ अफ़साने का
जो भी होगा अच्छा होगा
हाल तेरे दीवाने का
ओ जाने जान
तू क्या सोचे क्या होगा
अंजाम यहाँ अफ़साने का
जो भी होगा अच्छा होगा
हाल तेरे दीवाने का
ो जाने जान
दिल किसी तीर का निशाना तो बने
जीने का बहाना तो बने
जीना ही मुश्किल है यहाँ
मुझको दीवाना न
कर आ मेरे करीब आ
आजा के दिल टेर लिए

Wissenswertes über das Lied Mujhko Diwana Na Kar von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Mujhko Diwana Na Kar” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Mujhko Diwana Na Kar” von Asha Bhosle wurde von O P Nayyar, S H Bihari komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock