Na Poochho Ki Kiski Adaon Ne Mara

Shamsul Huda Bihari

न पूछो के किस
की अदाओं ने मारा
न पूछो के किस
की अदाओं ने मारा
ये देखो के मेरा
किधर है इशारा
न पूछो के किस
की अदाओं ने मारा
न पूछो
ये किसने छुपके दिया
मुझपे वॉर क्या कहिये
हुआ जो हल दिले
बेक़रार क्या कहिये
कब कैसे जिगर का ख़ून हुआ
एक मई जणू या तुम जानो
कब कैसे जिगर का ख़ून हुआ
एक मई जणू या तुम जानो
थी किस की ऐडा जो मर गयी
पहचान सको तो पहचनाओ जी
पहचान सको तो पहचनाओ
ये किस्सा है जालिम
हमारा तुम्हारा
ये किस्सा है जालिम
हमारा तुम्हारा

ये देखो के मेरा
हजारों तीर मोहब्बत के
खाए बैठे है
तड़प रहे है कलेजा
दबाये बैठे है
एक दिन तो ज़माना जानेगा
ये राज़ छुपाओगे कैसे
एक दिन तो ज़माना जानेगा
ये राज़ छुपाओगे कैसे
अब लौटके मेरी महफ़िल से
बतलाओ तो जाओगे कैसे
बतलाओ तो जाओगे कैसे
अगर नाम लेके
जो मैंने पुकारा
अगर नाम लेके
न पूछो के किस
की अदाओं ने मारा

Wissenswertes über das Lied Na Poochho Ki Kiski Adaon Ne Mara von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Na Poochho Ki Kiski Adaon Ne Mara” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Na Poochho Ki Kiski Adaon Ne Mara” von Asha Bhosle wurde von Shamsul Huda Bihari komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock