Na Yeh Zameen Thi Na Aasman Tha

Ravi, Rajinder Krishnan

न ये ज़मीन थी न आस्मा था
न चाँद तारो का ही निशा था
मगर ये सच है के उन दिनों भी
तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था
न चाँद तारो का ही निशा था
मगर ये सच है के उन दिनों भी
तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था(न ये ज़मीन थी न आस्मा था)

चले कहा से कहा पे आये
खुमार बनके जहा पे छाये
चले कहा से कहा पे आये
खुमार बनके जहा पे छाये

निभाई रस्मे वफ़ा कुछ ऐसे
मोहब्बतों के चमन खिलाये

न कैसे आसान होती मंजिल
हर एक अरमान नौजवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था
न चाँद तारो का ही निशा था
मगर ये सच है के उन दिनों भी
तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था(न ये ज़मीन थी न आस्मा था)

हमी ने तारो को रोशनी दी
हमी ने फूलो को ताजगी दी

हमी ने तारो को रोशनी दी
हमी ने फूलो को ताजगी दी

जिधर से गुजरे जहाँ भी ठहरे
हर एक जर्रे को जिंदगी दी

कुछ इसमें दिल की तड़प थी शामिल
खुदा भी कुछ हम पे मेहरबान था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था
न चाँद तारो का ही निशा था
मगर ये सच है के उन दिनों भी
तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था(न ये ज़मीन थी न आस्मा था)

नजर में फूलों भरी है रहे
ख़ुशी से रंगीन है निगाहे
नजर में फूलों भरी है रहे
ख़ुशी से रंगीन है निगाहे

सुनो तो कुछ कह रही है हमसे
बाहर फैला के अपनी बाहें

इधर से गुजरोगे एक दिन तुम
नसीब ऐसा मेरा कहा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था
न चाँद तारो का ही निशा था
मगर ये सच है के उन दिनों भी
तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था(न ये ज़मीन थी न आस्मा था)
आ ओ (आ ओ )

Wissenswertes über das Lied Na Yeh Zameen Thi Na Aasman Tha von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Na Yeh Zameen Thi Na Aasman Tha” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Na Yeh Zameen Thi Na Aasman Tha” von Asha Bhosle wurde von Ravi, Rajinder Krishnan komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock