Nigahon Ka Adaon Ka
निगाहो का अदाओँका, निगाहो का अदाओँका
वाफाओ का जफाओ का, कौन सा तीर चलाऊँ
में कौन सा तीर चलाऊँ
अब तो मेरी मर्ज़ी पे है बोल किसे अजमो
निगाहो का अदाओँ का, निगाहो का अदाओँ का
वाफाओ का जफाओ का, कों सा तीर चलौ
में कौन सा तीर चलाऊँ
रे अरे ओ नादा, है जवानी पे फिदा
अरे ओ नादा, है जवानी पे फिदा
इसे आज तू अपनाले
कोई माँग ले सहारा, कोई माँग ले सहारा
ना मिलेगा ये नज़ारा
आज दिल से इसे तू लगले
दिल तोड़ के तू जाएगा, फिर तू ऐसा पछताएगा
सारी जिंदगी जलता रहेगा ऐसी आग लगौ
निगाहो का अदाओँ का, निगाहो का अदाओँ का
वाफाओ का जफाओ का, में कौन सा तीर चलाऊँ
में कौन सा तीर चलाऊँ
हो ऐसा मारूँगी निसना कर दूँगी में दीवाना
ऐसा मारूँगी निसना कर दूँगी में दीवाना
तुझे मिले ना कोई ठिकाना
तेरा चले ना बहाना, तेरा चले ना बहाना
तुझे वाहा ले जाना जहा ढूंढेगा सारा जमाना
तेरा बचना अब है मुस्किल ले आ गयी तेरी मंज़िल
हो तू तड़प के रह जाएगा ऐसा जल बिछाऊँ
निगाहो का आदाओ का, निगाहो का आदाओ का
वाफाओ का जफाओ का, कौन सा तीर चलाऊँ
में कौन सा तीर चलाऊँ
अब तो मेरी मर्ज़ी पे है बोल किसे अजमो, क्यू किसे अजमो