Pilai Tune Jo Saqia

Rajendra Krishan

पिलायी तुने जो साक़िया तो मैं शराब पी गयी
मेरी खता माफ़ कर मैं बेहिसब पी गयी
पिलायी तुने जो साक़िया तो मैं शराब पी गयी
मेरी खता माफ़ कर मैं बेहिसब पी गयी
पिलायी तुने जो साक़िया तो मैं शराब पी गयी

इसी नजरिये से कह दिया है
के आज तू आफताब हो जा
चमन चमन की बहार बन जा
कली कली का सबाब होजा
कली कली का सबाब होजा
मैं एक जर्रा थी खक का यु आफताब पी गयी
मेरी खता माफ़ कर मैं बेहिसब पी गयी
पिलायी तुने जो साक़िया तो मैं शराब पी गयी

कहा से लाके नसीब ने भी
वह पे मुझको बिठा दिया है
वो होठ जिन पर उदासिया थी
उन्हें भी हसना सिखा दिया है
उन्हें भी हसना सिखा दिया है
प्यार का जाम जब मिला तो जनाब मैं पी गयी
मेरी खता माफ़ कर मैं बेहिसब पी गयी
पिलायी तुने जो साक़िया तो मैं शराब पी गयी

किसी ने देखा है आज मुझको
कुछ इस तरह प्यार की नजर से
फ़िज़ा के मौसम में जैसे आ कर
कही से उभरे बहार बरसे
कही से उभरे बहार बरसे
अच्छी लगे किसी या ख़राब मैं पी गयी
मेरी खता माफ़ कर मैं बेहिसब पी गयी
पिलायी तुने जो साक़िया तो मैं शराब पी गयी
मेरी खता माफ़ कर मैं बेहिसब पी गयी
पिलायी तुने जो साक़िया तो मैं शराब पी गयी
पि गायी पि गयी मै शराब पी गयी

Wissenswertes über das Lied Pilai Tune Jo Saqia von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Pilai Tune Jo Saqia” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Pilai Tune Jo Saqia” von Asha Bhosle wurde von Rajendra Krishan komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock