Piya Piya Piya Mora Jiya Pukare [Baap Re Baap With Commentry]
बहनो और भाइयो गीतमाला hit के कैसेट्स में
मैंने गायको और संगीतकारों और शायरों का नाम लेना छोड़ दिया है
क्युकी इन्ह सबके नाम तो कैसेट के in they कार्ड पर लिखी होती हैं
ये सबके सब संगीत के सुकून थे
इतने गुणी लोग की उनकी याद में सर एहतराम से झुका जाता है
बरहाल किशोर कुमार की वो तीसरी फिल्म जिसका मैंने जिक्र किया था
वो थी के र कारदार की फिल्म बाप रे बाप
लीजिये उन्ह में से 56 के पायदान नंबर 10 पर
उसी फिल्म का गीत सुनिए और याद कीजिये इस गीत में
घोडा गाडी पर किशोर कुमार के साथ कोण बैठी हुई थी
कहीं चाँद दुसमानी तो नहीं
पिया पिया पिया
पिया पिया पिया मेरा जिया पुकारे
हम भी चलेंगे सैय्याँ संग तुम्हारे
हम भी चलेंगे सैय्याँ संग तुम्हारे
चोरी चोरी चोरी
चोरी चोरी चोरी कहे हमें पुकारे
तुम तो बसी हो गोरी मन में हमारे
तुम तो बसी हो गोरी मन में हमारे
पिया पिया पिया
आह हा हा हा हा
आह हा हा हा हा
इहा डिड गे ई
ओ डिड गे ई
उहा डिड गे ई
ये छिप छिप हमसे चले हो कहाँ सैय्याँ
मैं लागूं तोरे पैंया ना छोड़ मोरी बैंया
ये छिप छिप हमसे चले हो कहाँ सैय्याँ
मैं लागूं तोरे पैंया ना छोड़ मोरी बैंया
ये छब मतवारी ये मुख गोरा गोरा
ना देखो देखो ऐसे कि जिया डोले मोरा
ये छब मतवारी ये मुख गोरा गोरा
ना देखो देखो ऐसे कि जिया डोले मोरा
हाँ भोले भाले नैना मेरे जाने क्या इशारे
तुम तो बसी हो गोरी मन में हमारे
तुम तो बसी हो गोरी मन में हमारे
पिया पिया पिया
आह हा हा हा हा
इहा डिड गे ई
ओ डिड गे ई
उहा डिड गे ई
डू डू डू
मैं पिया तोरी छाया मै संग संग डोलूं
तू जाये जहाँ सैंया मैं साथ तेरे हो लूं
मैं पिया तोरी छाया मै संग संग डोलूं
तू जाये जहाँ सैंया मैं साथ तेरे हो लूं
ये रुत मन भाती ये दिन मदमाते
ओ देखो गोरी हम तुम चले हैं हँसते गाते
हाँहाँये ये रुत मन भाती ये दिन मदमाते
ओ देखो गोरी हम तुम चले हैं हँसते गाते
मेरे पिया झूमे जिया झूमे ये नज़ारे
तुम तो बसी हो गोरी मन में हमारे
तुम तो बसी हो गोरी मन में हमारे
पिया पिया पिया मेरा जिया पुकारे
हम भी चलेंगे सैय्याँ संग तुम्हारे
हम भी चलेंगे सैय्याँ संग तुम्हारे
पिया पिया पिया
आह हा हा हा हा