Pyar Ho Gaya Mujhe

Hasrat Jaipuri, Raichand Boral

प्यार हो गया
मुझे प्यार हो गया
हो मुझे प्यार हो गया
प्यार के जलवे से मुझे
प्यार हो गया
प्यार हो गया
मुझे प्यार हो गया
हो मुझे प्यार हो गया
दुनिया में कोई
दुनिया में कोई अब
मेरा दिलदार हो गया
प्यार हो गया
मुझे प्यार हो गया
हो मुझे प्यार हो गया

बातें भी हो गयीं
मेरे सपनों की छाओं में
उनको बसा लिया
उनको बसा लिया है
मोहब्बत के गाओं में
जब मैं ने आँख बंद की
दीदार हो गया
प्यार हो गया
मुझे प्यार हो गया
हो मुझे प्यार हो गया

तू आसमान का चाँद है
तू आसमान का चाँद है
वो चाँद प्यार का
रहता है दिल के पास
रहता है दिल के पास
ही मौसम बहार का
मिलते ही आँख प्यार
का इक़रार हो गया
प्यार हो गया
मुझे प्यार हो गया
हो मुझे प्यार हो गया

मैं क्यूँ बताउंगी तुझे
मैं क्यूँ बताउंगी तुझे
परवाना कौन है
मैं जानती हूँ
मैं जानती हूँ जो भी है
दीवाना कौन है
अब उनका नाम लेना भी
दुश्वार हो गया
प्यार हो गया
मुझे प्यार हो गया
हो मुझे प्यार हो गया
प्यार के जलवे से मुझे
प्यार हो गया
प्यार हो गया
मुझे प्यार हो गया

Wissenswertes über das Lied Pyar Ho Gaya Mujhe von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Pyar Ho Gaya Mujhe” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Pyar Ho Gaya Mujhe” von Asha Bhosle wurde von Hasrat Jaipuri, Raichand Boral komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock