Sabse Bada Hai Rupaiya Re

Pyarelal Santoshi

सबसे बड़ा है जी सबसे बड़ा है बड़ा है रूपैया रे
सबसे बड़ा है मगर सबसे जूठा जूठा रूपैया रे

सबसे बड़ा है जी सबसे बड़ा है बड़ा है रूपैया रे
सबसे बड़ा है मगर सबसे जूठा जूठा रूपैया रे

रुपैये के पीछे भागे भगोड़े
भगते है जैसे race के घोड़े
कस्मे भी तोड़ी वादे भी तोड़े
अरे लानत है हम पर के
निकले निगोड़े निकले निगोड़े

रुपैय्ये ने क्या क्या घूल न खिलाये
रुपैय्ये ने क्या क्या घूल न खिलाये
अपने भी होने लगे थे पराये
नोटों का तूफ़ान उठा इतना भारी
नोटों का तूफ़ान उठा इतना भारी
लगी डुबने थी मोहब्बत की नैया मोहब्बत की नैया

सबसे बड़ा है जी सबसे बड़ा है बड़ा है रूपैया रे
सबसे बड़ा है मगर सबसे जूठा जूठा रूपैया रे

जबसे सारे note है झूठे कितनो के दिल टूटे
जबसे सारे note है झूठे कितनो के दिल टूटे
तेरा टुटा मेरा टुटा इनका टुटा उनका टुटा
सबका टुटा सबका टुटा सबका टुटा सबका टुटा

पर बड़ा मजा तो उसने लुटा जिसने समझा माया झूठी
दौलत जूठी पैसे जूठा

जूठा रूपैया रे
सबसे बड़ा है जी सबसे बड़ा है बड़ा है रूपैया रे
सबसे बड़ा है मगर सबसे जूठा जूठा रूपैया रे

Note है झूठे बिलकुल झूठे

कौन कहे जी note है झूठे
सच पूछो वो note है झूठे बाबूजी वो note है झूठे

वो कौन

जिसने भरी तिजोरी बाबू जिनकी होती चोरि बाबू
जिनसे सारी दुनिया बदले
थाली बदले लोटा बदले
चप्पल बदले जूता बदले

साहब बदले बनिया बदले
साधु बदले गुंगा बदले
जिनसे सारी दुनिया बदले
वो है झूठे वो है झूठे

वो है झूठे लेकिन बाबू
ये है सच्चे ये है सच्चे

अरे कैसे सच्चे कैसे सच्चे

इन्हीं नोटों ने आँखों का पर्दा उठाया
इन्हीं नोटों ने आँखों का पर्दा उठाया
इन्हीं नोटों ने हमको ये रस्ता दिखाया
इन्हीं नोटों से हमको है फिर से मिलाया
इन्हीं नोटों ने हमको ये सबक सिखाया सबक सिखाया

सबसे बड़ा है जी सबसे बड़ा है बड़ा है रूपैया रे
सबसे बड़ा है मगर सबसे जूठा जूठा रूपैया रे
सबसे बड़ा है जी सबसे बड़ा है बड़ा है रूपैया रे
सबसे बड़ा है मगर सबसे जूठा जूठा रूपैया रे

Wissenswertes über das Lied Sabse Bada Hai Rupaiya Re von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Sabse Bada Hai Rupaiya Re” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Sabse Bada Hai Rupaiya Re” von Asha Bhosle wurde von Pyarelal Santoshi komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock