Sara Pyar Tumhara

Indeevar, Shyamal Mitra

सारा प्यार तुम्हारा मैने बाँध लिया है आँचल में
सारा प्यार तुम्हारा मैने बाँध लिया है आँचल में
तेरे नए रूप कि नई अदा हम देखा करेंगे पल पल में
सारा प्यार तुम्हारा मैने बाँध लिया है आँचल में

देख के तेरी सूरत मिट जाती है एक ही पल में
जीवन की हर थकन
मेरे सपनों की तुम मूरत तुमको पाकर सफल हुआ है
मेरा ये जीवन
देख के तेरी सूरत मिट जाती है एक ही पल में
जीवन की हर थकन
सपनों की तुम मूरत तुमको पाकर सफल हुआ है
मेरा ये जीवन
सपनों की तुम मूरत
हो चमकी मेरी किस्मत की रेखा इन नयनों के काजल में
सारा प्यार तुम्हारा मैने बाँध लिया है आँचल में

हम और पास आएँगे हमे और पास कोई लाएगा
दुनिया को नज़र आएँगे हम जब जब वो मुस्काएगा
हम और पास आएँगे हमे और पास कोई लाएगा
दुनिया को नज़र आएँगे हम जब जब वो मुस्काएगा
आई ऐसी बेला इक पल को भी मुझे अकेला
छोड़ ना देना तुम
आई ऐसी बेला
पास ही रहना खो मत जाना दुनिया की हलचल में
सारा प्यार तुम्हारा मैने बाँध लिया है आँचल में
तेरे नए रूप कि नई अदा हम देखा करेंगे पल पल में
हा ह्म ह्म ह्म हा ह्म ह्म ह्म

Wissenswertes über das Lied Sara Pyar Tumhara von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Sara Pyar Tumhara” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Sara Pyar Tumhara” von Asha Bhosle wurde von Indeevar, Shyamal Mitra komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock