Sooni Sooni Lag Rahi Hai Chandni

Farooq Qaiser

सुनी सुनी लग रही है, चाँदनी तेरे बगैर
सुनी सुनी लग रही है, चाँदनी तेरे बगैर
आ भी जा, बेचैन है ये ज़िंदगी

धीरे धीरे जल रही है, चाँदनी तेरे बगैर
धीरे धीरे जल रही है, चाँदनी तेरे बगैर
आ भी जा, बेचैन है ये ज़िंदगी
सुनी सुनी लग रही है

ये मोहब्बत की नवाजिश, ये तेरी नज़रे करम
तूने ऐसे मोड़ पे, लाके मुझे छोड़ा सनम
दर्दे दिल दर्दे जिगर, है आज भी तेरे बगैर
धीरे धीरे जल रही है, चाँदनी तेरे बगैर
आ भी जा, बेचैन है ये ज़िंदगी
धीरे धीरे जल रही है

रात दिन तेरा तस्सवुर, रात दिन तेरा ख़याल
फिर वही शिकवे, शिकायत
फिर वही दिल का सवाल
जानेमन मैं क्या कहु
क्या है कमी तेरे बगैर

सुनी सुनी लग रही है, चाँदनी तेरे बगैर (ओ आ)
आ भी जा, बेचैन है ये ज़िंदगी

हाए धीरे धीरे जल रही है, चाँदनी तेरे बगैर
आ भी जा, बेचैन है ये ज़िंदगी
सुनी सुनी लग रही है (सुनी सुनी लग रही है)

Wissenswertes über das Lied Sooni Sooni Lag Rahi Hai Chandni von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Sooni Sooni Lag Rahi Hai Chandni” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Sooni Sooni Lag Rahi Hai Chandni” von Asha Bhosle wurde von Farooq Qaiser komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock