Tu Jahan Bhi Chalega

ANANDJI KALYANJI, Faruk Kaiser, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
हो तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
तेरा दुःख दर्द मैं बाट लुंगी
जी सकेगी न तुझ बिन अकेली
जी सकेगी न तुझ बिन अकेली
मेरे सजना ये
तेरी चमेली चमेली
तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
तेरा दुःख दर्द मैं बात लुंगी

साजन सजना सजना जिधर
देखती हूँ उधर तू ही तू हैं
हर एक सैय में आता नज़र तू ही तू हैं
जिधर देखती हूँ उधर तू ही तू हैं
हर एक सैय में आता नज़र तू ही तू हैं
दिल की आहो में तू दिल ही रहो में तू
मेरी बाहों में तू है निगाहो में तू
मेरी रातों में नींदो
में ख्वाबों में तू
जी सकेगी न जी सकेगी न तुझ बिन अकेली
मेरे सजना ये तेरी चमेली चमेली
तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
तेरा दुःख दर्द मैं बाट लुंगी

सजना सजना सजना
ये माना जमाना
बड़ा बेरहम हैं
तुझे मुझसे छीने
यहाँ किस्मे डैम हैं
ये माना जमाना
बड़ा बेरहम हैं
तुझे मुझसे छीने
यहाँ किस्मे दम हैं
हो करम या सितम
हास के झेलेंगे हम
प्यार होगा न कम टुटेगी न कसम
हर जनम में तुहि होगा मेरा सनम
जी सकेगी न जी सकेगी न तुझ बिन अकेली
मेरे सजना ये तेरी चमेली चमेली
तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
तेरा दुःख दर्द मैं बात लुंगी
जी सकेगी न तुझ बिन अकेली
मेरे सजना ये तेरी चमेली चमेली
तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
तेरा दुःख दर्द मैं बात लुंगी

Wissenswertes über das Lied Tu Jahan Bhi Chalega von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Tu Jahan Bhi Chalega” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Tu Jahan Bhi Chalega” von Asha Bhosle wurde von ANANDJI KALYANJI, Faruk Kaiser, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock