Tumhari Nazron Mein Humne Dekha [Lofi]

Nadeem-Shravan, Sameer

तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारे होंठों की सुर्ख़ियों से
तुम्हारे होंठों की सुर्ख़ियों से
वफ़ा की शबनम छलक रही हैं

तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
हमारी साँसों को छू के देखो
हमारी साँसों को छू के देखो
तुम्हारी ख़ुशबू महक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं

क़सम ख़ुदा की, यक़ीन कर लो
क़सम ख़ुदा की, यक़ीन कर लो
कहीं भी ना होगा हुस्न ऐसा
ना देखो ऐसे झुका के पलके
ना देखो ऐसे झुका के पलके
हमारी नीयत बहक रही हैं

तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा

Wissenswertes über das Lied Tumhari Nazron Mein Humne Dekha [Lofi] von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Tumhari Nazron Mein Humne Dekha [Lofi]” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Tumhari Nazron Mein Humne Dekha [Lofi]” von Asha Bhosle wurde von Nadeem-Shravan, Sameer komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock