Uden Jab Jab Zulfen Teri [Revival]

O P Nayyar, Sahir Ludhianvi

हो, उड़े जब-जब जुल्फें तेरी
हो, उड़े जब-जब जुल्फें तेरी
हो, उड़े जब-जब जुल्फें तेरी
हो, उड़े जब-जब जुल्फें तेरी
कंवारियों का दिल मचले
कंवारियों का दिल मचले
जींद मेरिये

हो, जब ऐसे चिकने चेहरे
हो, जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे ना नज़र फिसले
तो कैसे ना नज़र फिसले
जींद मेरिये

हो, रुत प्यार करन की आई
रुत प्यार करन की आई
हो, रुत प्यार करन की आई
हो, रुत प्यार करन की आई
के बेरियों के बेर पक गए
के बेरियों के बेर पक गए
जींद मेरिये

कभी डाल इधर भी फेरा
हो, कभी डाल इधर भी फेरा
के तक-तक नैन थक गए
के तक-तक नैन थक गए,
जींद मेरिये

हो, उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो, उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो, उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो, उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
के जहाँ मेरा यार बसदा
के जहाँ मेरा यार बसदा
जींद मेरिये

पानी लेने के बहाने आजा
हो, पानी लेने के बहाने आजा
के तेरा मेरा इक रस्ता
के तेरा मेरा इक रस्ता
जींद मेरिये

हो, तुझे चाँद के बहाने देखूँ
हो, तुझे चाँद के बहाने देखूँ
हो, तुझे चाँद के बहाने देखूँ
ओ, तुझे चाँद के बहाने देखूँ
तू छत पर आजा गोरिये
तू छत पर आजा गोरिये
जींद मेरिये

अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
ओ, अभी छेड़ेंगे गली के
सब लड़के
के चाँद बैरी छिप जाने दे
के चाँद बैरी छिप जाने दे
जींद मेरिये

हो, तेरी चाल है नागन जैसी
हो, तेरी चाल है नागन जैसी
हो, तेरी चाल है नागन जैसी
ओ, तेरी चाल है नागन जैसी
री जोगी तुझे ले जाएंगे
री जोगी तुझे ले जाएंगे
जींद मेरिये

जाएँ कहीं भी मगर हम सजना
हो, जाएँ कहीं भी मगर हम सजना
ये दिल तुझे दे जाएंगे
ये दिल तुझे दे जाएंगे
जींद मेरिये

Wissenswertes über das Lied Uden Jab Jab Zulfen Teri [Revival] von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Uden Jab Jab Zulfen Teri [Revival]” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Uden Jab Jab Zulfen Teri [Revival]” von Asha Bhosle wurde von O P Nayyar, Sahir Ludhianvi komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock