Yeh Parda Hata Do

RAVI, PREM DHAWAN

यह परदा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
यह परदा हटा दो ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले है कोई गैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले है कोई गैर नहीं

ओ मजनू के नाना मेरे पीछे ना आना
जा प्यार करने वाले तेरी खैर नहीं
अरे ओ हम पे मरने वाले तेरी खैर नहीं

यह परदा हटा दो ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले है कोई गैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले है कोई गैर नहीं
यह परदा हटा दो

एक तो सूरत प्यारी उपर से गुस्से की लाली
बचना आए दिल आज है कोई बिजली गिरने वाली
एक तो सूरत प्यारी उपर से गुस्से की लाली
बचना आए दिल आज है कोई बिजली गिरने वाली

यह बिजली गिरी तो तुम्ही पे गिरेगी
जा प्यार करने वाले तेरी खैर नहीं
अरे ओ हम पे मरने वाले तेरी खैर नहीं

यह परदा हटा दो ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले है कोई गैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले है कोई गैर नहीं
यह परदा हटा दो

शुकर करो के पड़े नहीं है मेरे माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते अरमान तुम्हारे ठंडे
शुकर करो के पड़े नहीं है मेरे माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते अरमान तुम्हारे ठंडे

माँ को भी समझा दो बस इतना बता दो
हम प्यार करने वाले है कोई गैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले है कोई गैर नहीं

ओ मजनू के नाना मेरे पीछे ना आना
जा प्यार करने वाले तेरी खैर नहीं
अरे ओ हम पे मरने वाले तेरी खैर नहीं

यह परदा हटा दो

जहाँ मिले दो जवान नज़र होती तक़रार वही है
दिलबर रखकर हाथ यह कह दो हमसे प्यार नहीं है
जहाँ मिले दो जवान नज़र होती तक़रार वही है
दिलबर रखकर हाथ यह कह दो हमसे प्यार नहीं है

दिल की बातें दिलवाले नज़रों से ही पहचानते
दिल की बातें दिलवाले नज़रों से ही पहचानते

लेकिन कुछ ऐसे है अनारी जो यह भी ना जानते
यह पहले बताते बारात लेके आते
हम प्यार करने वाले है कोई गैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले है कोई गैर नहीं
ओ मजनू के नाना
हम प्यार करने वाले है कोई गैर नहीं (हम प्यार करने वाले है कोई गैर नहीं)
अरे हम तुम पे मरने वाले है कोई गैर नहीं (अरे हम तुम पे मरने वाले है कोई गैर नहीं)
यह परदा हटा दो

Wissenswertes über das Lied Yeh Parda Hata Do von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Yeh Parda Hata Do” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Yeh Parda Hata Do” von Asha Bhosle wurde von RAVI, PREM DHAWAN komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock