Zindagi Bhar Hum Yehi Ikrar

Ravi, Shakeel Badayuni

ज़िन्दगी भर यही इकरार किये जायेंगे
ज़िन्दगी भर यही इकरार किये जायेंगे
हम तुम्हारे है तुम्हे
प्यार किये जायेंगे
ज़िन्दगी भर यही इकरार किये जायेंगे

कोई जल्वा न समायेगा नज़र में अपनी
कोई जल्वा न समायेगा नज़र में अपनी
सिर्फ सरकार का दीदार किये जायेंगे

ये धड़कते हुए हँसते हुए गाते हुए दिल
कह रहे है के मोहब्बत
की यही है मंजिल

आ कुछ और बढ़े प्यार के तुफानो में
दिल की कश्ती तो सलामत हजारो साहिल

वक़्त को अपना तरफ़दार किये जायेंगे

हम तुम्हारे है तुम्हे प्यार किये जायेंगे
ज़िन्दगी भर यही इकरार किये जायेंगे

हमको मालूम न था दिल की हकीकत क्या है
तुमने समझाया तो समझे
के मोहब्बत क्या है

हाय ये फूल से रुख्सार ये महाकि ज़ुल्फ़े
साथ हो तुम तो बहरो की जरुरत क्या है
तुमसे वादा यही हर बार के आयेंगे
हम तुम्हारे है तुम्हे प्यार किये जायेंगे(हम तुम्हारे है तुम्हे प्यार किये जायेंगे)
ज़िन्दगी भर यही इकरार किये जायेंगे(ज़िन्दगी भर यही इकरार किये जायेंगे)
ज़िन्दगी भर यही इकरार किये जायेंगे (ज़िन्दगी भर यही इकरार किये जायेंगे)

Wissenswertes über das Lied Zindagi Bhar Hum Yehi Ikrar von Asha Bhosle

Wer hat das Lied “Zindagi Bhar Hum Yehi Ikrar” von Asha Bhosle komponiert?
Das Lied “Zindagi Bhar Hum Yehi Ikrar” von Asha Bhosle wurde von Ravi, Shakeel Badayuni komponiert.

Beliebteste Lieder von Asha Bhosle

Andere Künstler von Pop rock