Zora Zori
हो ज़ोरा ज़ोरी काहे करते हो फट जाएगा पल्ला
ज़ोरा ज़ोरी काहे करते हो फट जाएगा पल्ला
अब तो छोड़ो हाय अल्लाह वरना कर दूँगी हल्ला
वल्लाह वल्लाह वल्लाह
काले बादल के जैसा है तेरा रेशम सा पल्ला
हो काले बादल के जैसा है तेरा रेशम सा पल्ला
मैं ना छोड़ंगा अल्लाह चाहे करदे तू हल्ला
वल्लाह वल्लाह वल्लाह
ज़ोरा ज़ोरी काहे करते हो फट जाएगा पल्ला
हो काले बादल के जैसा है तेरा रेशम सा पल्ला
तेरी मेरी ना बन पाएगी तू सुन छेल्ला
अरी मजनूं से कहा करती हैं वे हर लैला
ना तू मजनू है दीवाने ना मै हैं तेरी लैला
हीर बन जा तू मै राँझा ले निशानी ये छल्ता
ज़ोर ज़ोरी काहे करते हो फट जाएगा पल्ला
आ आ आ (आ आ आ)
सोने चाँदी के बदले मैं हम दिल नहीं देंगे
गोरी हम तो जा भी देके तुम्हें लेंगे
ऐसा सभी कहते है पर हमने ना मरते देखा
जान देके दिखा देंगे देखेगा ये मोहोल्ला
ज़ोरा ज़ोरी काहे करते हो फट जाएगा पल्ला
मेरे जैसा ना मिल पायेगा जवानी भर समझी
कैसे करलूँ भरोसा तेरी कहानी पर
अरे जो बोलूँगा मैं सच बोलूँगा आशिक हूँ बिल्कुल सच्चा
अच्छा बाबा चलो मैंने मान ली तेरी सलाह
हो काले बादल के जैसा है तेरा रेशम सा पल्ला