Janam Janam

PRITAM CHAKRABORTY, AMITABH BHATTACHARYA

जनम-जनम हो तू ही मेरे पास, माँ
जनम-जनम हो तू ही ज़मीं-आसमाँ
जनम-जनम हो तू ही मेरे पास, माँ
जनम-जनम हो तू ही ज़मीं-आसमाँ

ये है ख़बर, दिल में कहीं रब रहता है, मगर
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ

पगली है दुनिया, रब को मनाने
मंदिर-मज़ारों तक जाती है
घर में ही मेरे होता है तीरथ
मुझ को नज़र जब माँ आती है
मुझ को नज़र जब माँ आती है

जनम-जनम तू मेरी अरदास, माँ
जनम-जनम तू मेरा एहसास, माँ

सच का पता दिल में ही है, पर मुझ को ये पता
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ

बचपन से अब तक माँ से क्या सीखा
मैं ये जहाँ को बतलाऊँगा
जब नाज़ होगा तुम को भी मुझ पे
वो दिन यक़ीनन मैं लाऊँगा
वो दिन यक़ीनन मैं लाऊँगा

जनम-जनम हूँ तेरा विश्वास, माँ
जनम-जनम रहूँ मैं तेरे पास, माँ

इन ख़्वाहिशों, इन कोशिशों से पहले तो मगर
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती भोली-भाली मेरी माँ

Wissenswertes über das Lied Janam Janam von Atif Aslam

Wer hat das Lied “Janam Janam” von Atif Aslam komponiert?
Das Lied “Janam Janam” von Atif Aslam wurde von PRITAM CHAKRABORTY, AMITABH BHATTACHARYA komponiert.

Beliebteste Lieder von Atif Aslam

Andere Künstler von Folk