Kaash Woh Pal [Lofi Mix]

Atif Aslam

हर लम्हा देखने को
तुझे इंतज़ार करना
तुझे याद करके अक्सर
रातों में रोज़ जगना
बदला हुआ है कुछ तोह
दिल इन दिनों ये अपना

काश वह पल पैदा ही न हो
जिस पल में नज़र तू न आये
काश वह पल पैदा ही न हो
जिस पल में नज़र तू न आये
गर कहीं ऐसा पल हो
तोह इस पल में मर जाएँ

मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ
मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ

तुझसे जुदा होने का
तस्सवुर एक गुना सा लगता है
जब आता है भीड़ में अक्सर
मुझको तनहा करता है
ख्वाब में भी जो देख ले ये
रात की नींदें उड़ जाएँ

मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ
मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ

अक्सर मेरे हर एक पल में
क्यों ये सवाल सा रहता है
तुझसे मेरा ताल्लुक़ है कैसा
आखिर कैसा रिश्ता है
तुझको न जिस दिन हम देखें
वो दिन गुज़र ही क्यों न पाये

मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ
मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ
मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ

Beliebteste Lieder von Atif Aslam

Andere Künstler von Folk