Kehna Hai

Bablu Chakraborty, R D Burman, Rajinder Krishnan

कहना है, कहना है
आज तुमसे ये पहली बार हो
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
कहना है, कहना है
आज तुमसे ये पहली बार हो
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार

तुमसे कहने वाली (हम्म)
और भी हैं प्यारी बातें (हम्म)
तुमसे कहने वाली
और भी हैं प्यारी बातें
सामने सबके बोलो
कैसे कह दूँ सारी बातें
आज मगर बस इतना ही (हम्म)
करना है इक़रार (हम्म)
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार

कब से दिल ने मेरे (हम्म)
मान लिया है तुमको अपना (हम्म)
कब से दिल ने मेरे
मान लिया है तुमको अपना
आँखें मेरी देख रही हैं
जागते सोते ये सपना
मेरे गले में डाल राही हो (हम्म)
तुम बाहों का हार (हम्म)
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
कहना है, कहना है
आज तुमसे ये पहली बार हो
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार हो
प्यार प्यार प्यार

Beliebteste Lieder von Babul Supriyo

Andere Künstler von Film score