Gharwale

Deepak Singh

क्यों नशे से लगाया मैने दिल
समझ ही नी पाए घरवाले
हां, मां मेरे बाप से लड़े
फिर मैं बाप से लडूं मेरे स्टूडियो में जाके
रोए बिना साला दिन ना निकलता है
गेम खेलूं ताकि दिन मेरा कट जाए
I have been real since day one brother
मेरे जैसा कोई हो तो वो समझ पाए
प्यार करूं मगर किस से करूं
जलना भी चाहूं किस से जलूं
बिना दिल के दिमाग वाला आदमी तू
कैसे मान लूं उसका बनाया आदमी तू
हूं मैं बेपरवाह, मुझे जनता की कहा पड़ी है, कहा पड़ी है
अब कला मेरी तेरी इस सोच से ही काफी बड़ी है, काफी बड़ी है
हमे रोज मिले ताने, हां हम खा लेंगे जी
गाने एक हो या दस, हां हम गा लेंगे जी
थाली एक हो या दस, हां हम बांट लेंगे जी
हाथ भाई पे उठेगा, उसे काट देंगे जी
मेरे सर पे घमंड, मेरे पांव में है दलदल
दोनो को ही जड़ से उखाड़ दूंगा जी
जब मैं छीन लूंगा तुझसे मेरे हक़ को जानी
तो साली दुनिया के कर्ज़ को उतार दूंगा जी
इंडस्ट्री तो धोखा तुझे देती रहेगी
इसे खाके जो आगे तुझे बढ़ना पड़े
मेरी जान, तेरे काम में है सौ जख्म भले
तुझे एक सौ एक जख्म के लिए लड़ना पड़े
तेरी आंखें खोल खुद को जगाले
तेरी किस्मत तुझे तेरे हाथ से बनानी, ब्रो
दुनिया जो तुझे नीचा दिखारी, कभी नीचा ना दिखाती, इतिहास ये ना बनाती तो
हां मैं गलत हूं तो सही कौन है
जब मैं बोला सुने सारे मौन है
इनमे से कोई एक गलत मुझे साबित करो
जो-जो दिया मैने तुम्हे मुझे वापिस करो
क्यों नशे से लगाया मैने दिल
समझ ही नी पाए घरवाले
हां, मां मेरे बाप से लड़े
फिर मैं बाप से लडूं मेरे स्टूडियो में जाके
तन्हा, तन्हा, तन्हा, तन्हा, तन्हा, तन्हा, देखो ना
जो देखो इन आंखों का गुस्सा तो आंखों के पीछे का दुख भी देखो ना
मैं मर सा गया हूं मां, तेरे लिए, तेरे लिए
मैं पैसा कमारा हूं पापा, किस के लिए, किस के लिए
चार दिवारी में अब मेरा दिल ना लगे, दिल ना लगे
बूझने लगे है खुद मेरे घर के दिए, घर के दिए
बेला उठ तुझे लड़ना पड़ेगा
ये ना है तेरी लड़ाई, ये है लोगो की लड़ाई
ऐसे लोगो की उम्मीदें नही टूटनी चाहिए
मेरी लाइने दिमाग में बस घूमनी चाहिए
आया कर आस्ट्रो, बाते मुझसे तू हर दिन किया कर
दिल मेरा भरना नही चाहिए, मेरा जानवर मरना नहीं चाहिए
पहनूं अब मैं बहुत महंगे-महंगे कपड़े
इन आंखों में नशा मेरा दिखता है
मेरी बनती नही है खुद के सगे बाप से
उसे मेरे अंदर बेटा ही नही दिखता है
खैर ये तो हो गई बाद की बात
मेरा दिल नही था आज की रात
तुम्हे बोल दूं मैं दिल की बात
मगर क्या करूं करना पड़ता है
क्यों नशे से लगाया मैने दिल
समझ ही नी पाए घरवाले
मां मेरे बाप से लड़े
फिर मैं बाप से लडूं मेरे स्टूडियो में जाके
Damn

Wissenswertes über das Lied Gharwale von Bella

Wer hat das Lied “Gharwale” von Bella komponiert?
Das Lied “Gharwale” von Bella wurde von Deepak Singh komponiert.

Beliebteste Lieder von Bella

Andere Künstler von K-pop