Kabhii Tumhhe [Lofi Flip]

Rashmi Virag

ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

तुम अगर मनाओगे तो मान जाऊंगा
मैं तेरे बुलाने पे लौट आऊंगा
हर सफ़र में साथ तेरा
मैं यूँ ही निभाउंगा
कभी तुम्हे याद मेरी आए
पलकों से ज़ुल्फ हटा लेना
साफ़ दिखूंगा मैं तुमको वहीं
जो ना दिखूं तो बता देना
कभी मुझे देर जो हो जाए
वक़्त को तोड़ा बचा लेना
फिर से मिलूँगा मैं तुमको वहीं
जो ना मिलूं तो सज़ा देना

मेरी ज़मीन को तेरे कदम का
ना जाने कब से था इंतेज़ार
एक ना एक दिन आना है तुमको
दिल को मेरे है यह ऐतबार
मैं खुदा से तेरे सिवा
कुछ और ना माँगूंगा
कभी तुम्हे याद मेरी आए
इतनी सी बात समझ जाना
फिर से मिलूँगा मैं तुमको वहीं
राह से मेरी गुज़र जाना

ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
आ आ आ आ आ आ

Wissenswertes über das Lied Kabhii Tumhhe [Lofi Flip] von Darshan Raval

Wer hat das Lied “Kabhii Tumhhe [Lofi Flip]” von Darshan Raval komponiert?
Das Lied “Kabhii Tumhhe [Lofi Flip]” von Darshan Raval wurde von Rashmi Virag komponiert.

Beliebteste Lieder von Darshan Raval

Andere Künstler von Contemporary R&B