Paintra [Extended]

NUCLEYA, VINEET KUMAR SINGH

अपने talent का प्रमाणपत्र लेके
Society में झंडा गाड़ने निकले हो
दांत चियार के टें बोल जाओगे
पहले सही व्यक्तित्व के समक्ष दांत निपोरना सीखो
ज्यादा important है
तुम किसको जानते हो किसको पहचानते हो
कौन तुमको जानता है
कौन तुमको मानता है
किसका बीवी बच्चा तुम्हारा fan है
और बड़े घर की कन्या पटाने वाला फंडा तो हैय्ये है
इसको कहते है पैंतरा

आ सीख ले
सीख ले
फेंक फेंक
आ खेल ले, खेल ले
तू ज़िन्दगी का पैंतरा
सीख सीख सीख सीख
ज़िन्दगी का पैंतरा
फेंक फेंक फेंक फेंक
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
सीख सीख सीख सीख
ज़िन्दगी का पैंतरा
फेंक फेंक फेंक फेंक
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
सीख सीख सीख सीख
ज़िन्दगी का पैंतरा
फेंक फेंक फेंक फेंक
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
तू किसकी चुन के चाटेगा
किसका ध्यान तू बांटेगा
किसको सलाम ठोकेगा
किसको मुक्के से रोकेगा
तू लटक झटक के
उठक पटक के
फायदा उठा ले मौके का
तू लटक झटक के
उठक पटक के
फायदा उठा ले मौके का
तू बढ़ते जा
बढ़ते जा
कुछ नहीं होगा मान ले
तू करना है जो करते जा
अफसर को जूते मार के
तू बढ़ते जा
बढ़ते जा
मसला है ये लड़का
तब तो समाचार पे खड़केगा
तू खड़केगा, खड़केगा
ये टीवी वाले बिना जाने
बड़बड़ करना इनका काम है
लड़कर बढ़ना तेरा काम है
उड़ते जा, उड़ते जा
उड़ा दे जो भी सामने
छुड़ाया तेरे हाथ से
मौके पे ही तू फाड़ दे
छे फूट अन्दर तू गाड़ दे, तू गाड़ दे
तू ज़िन्दगी का पैंतरा
खेल खेल खेल
ज़िन्दगी का पैंतरा
फेंक फेंक फेंक
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू सीख ले
तू ज़िन्दगी का पैंतरा

सब का gurentee रोना है
Chance हमको भी मिला था
लेकिन नैतिक शिक्षा के चुतियापें में mistake हो गया
नहीं तो आज हम बडियार आदमी होते
Experience share कर रहे हें
लेना है तो लीजिये वरना सरकिये
हमको बोलने का मौका दीजिये ऐ बाबु

हा-हा-हाहा-हा
हा-हा-हाहा-हा
हा-हा-हाहा-हा
हा-हा-हाहा-हा
आ सीख ले
आ फेंक फेंक
खेल ले, आ खेल ले
खेल ले खेल ले
तू ज़िन्दगी का पैंतरा
सीख सीख सीख सीख
ज़िन्दगी का पैंतरा
फेंक फेंक फेंक फेंक
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
खुद ही से डूबे खुद ही उतराए
खुद ही घर में खुद ही घबराए
बुरा करोगे बुरा मिलेगा
भला करोगे भला मिलेगा
बुरा करोगे सारा मिलेगा
भला करोगे नाड़ा मिलेगा
नरक बना के जीवन तेरा
स्वर्ग का सपना देखा जाए
फिर भी अंत में रोना भाई
छोड़ पढ़ाई, छोड़ पढ़ाई
और गुंडा प्यारा बन आवारा
कर लड़ाई, कर लड़ाई
और गुंडागर्दी चल गयी जिसकी
वो नेता बन जाता है
फिर देश महान चलाएगा
ये नेताजी कहलाता है
फिर किसको पढ़ना
किसको सुनना
किसको फाँसी
किसको चुम्मा
अगला कौन है
किसको चुनना
ये तो सारा सोचा समझा plan है
किसकी लाठी, किसकी भैंस
और किस पर लग रहा ban है
कहलाते ये man है
चल रहेण दे
सीख सीख सीख सीख
ज़िन्दगी का पैंतरा
फेंक फेंक फेंक फेंक
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले

Wissenswertes über das Lied Paintra [Extended] von Divine

Wer hat das Lied “Paintra [Extended]” von Divine komponiert?
Das Lied “Paintra [Extended]” von Divine wurde von NUCLEYA, VINEET KUMAR SINGH komponiert.

Beliebteste Lieder von Divine

Andere Künstler von Film score