Jallad

AKSHAY MANE, MOHD BILAL SHAIKH

ये गाना सारे मर्दों के लिए
जो-जो परेशान हैं, उनके लिए
सुनो, aye
कभी मिलने को आओ, कभी मिलने को जाओ
कभी मन करे उसका तो छत पे चढ़ाओ
जो मांगेगी दूसरे दिन फट से दिलाओ
कभी दाढ़ी बढ़ाओ, कभी मुच्छी उड़ाओ (Wow, wow)
कितना demand इनका, करना तो पड़ता है
करना तो पड़ता है, करना तो पड़ता है
करना तो पड़ता है, करना तो पड़ता है नही किया पड़ता है सर पे
Time पे पहुँच जाना घर पे
दूसरी बंदियों से नही मिलना मुझसे डर के रहो, मर के रहो
पैरों पे मेरे, तू बाजू मेरे तू चेहरे पे मेरे हँसी है, खुशी है
तू चंद्रमुखी है, अच्छे से रह रहा हूँ
फिर काय को दुखी है? जल्लाद (Huh!)
तंग करले जितना भी, दिल खोल के सह लूँ मैं
खोया हूँ दुनिया में, तेरे ही पहलू में
प्यार के मामले में कितना कुछ कह लूँ मैं
धोखा दिया जिसने बनाया बहनों ने (बहनों ने)
धोखा दिया मुझे बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने
Aye, धोखा दिया मुझे बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने
कभी कहती है मैं हूँ "आवारा"
कभी कहती है मैं हूँ "सहारा"
कभी कहती है मैं हूँ "Sinchan Nohara
कभी धोकेबाज़ तो, मैं हूँ बिचारा
पनपट्टी पे जा रा, मैं सुट्टा उठा रा
मैं सुट्टा उठा के, मैं कट्टा उठा रा
कट्टा उठा के, मैं पट्टा उठा रा
पट्टा उठा के, मैं खुद को बजा रा
धोखा दिया मुझे बहनों ने, बहनों ने
धोखा दिया मुझे बहनों ने, बहनों ने
(बहनों ने, बहनों ने)
धोखा दिया तो, टोपा दिया मुझे
बहनों ने, बहनों ने, (बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने)
ये सब मत करना तू रहने दे, रहने दे
Aye, ये सब मत करना तू रहने दे, रहने दे, रहने दे
ये सब मत करना तू रहने दे नही करना कुछ तेरे कहने पे
गुस्सा करती रहती मेरे पे हर वक्त गलती रहती तेरे पे
फिर भी तू मेरे पे charge है तू तो पिशाच है, कटेली प्याज है
गलती जितना किया सबका हिसाब है
कल तो मैं मजनू था, लेकिन देख आज मैं
हटाने आया तेरे सर से ताज ये
नही जीना मुझको अब तेरे इस राज में
(तेरे इस राज में) तेरे इस राज
ऐसी बंदियों को कहाँ इलाज है
(Aye, कहाँ इलाज है?)
बाद में आ, बाद में बहुत कुछ कहने को
याद में आया है मुझे बहुत कुछ था सहने को
तेरे साथ जब तक था मैं याद नही कब तक था मैं
तेरा तो ढक-ढक था मैं तू ठक-ठक करती थी
जब-जब दिल तेरा धक-धक करता था
और तेरे ही सोच में हर जगह जाके मैं
तेरे ही बारे में बक-बक करता था, क्यूँ
क्यूँ सर दर्द करता था?
जब-जब तू इत्ती सी बात को इत्ता बनाती थी
खाने को ३ वक्त को pizza मंगाती थी
Online आके भी वो टोपा पहनाती थी
कहती थी जिससे मैं कर रही हूँ बात
"Baby, मेरा भाई है
तेरा जिजा बैठा इधर, सबकुछ समझ रहा मैं
भाई को काटूँ कसाई मैं, फिर तो तबाही हैं
धोखा दिया मुझे बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने
Aye, धोखा दिया मुझे बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने
धोखा दिया मुझे बहनों ने, बहनों ने
धोखा दिया मुझे बहनों ने, बहनों ने
(बहनों ने, बहनों ने)
धोखा दिया तो, टोपा दिया मुझे
बहनों ने, बहनों ने, (बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने, बहनों ने)
ये सब मत करना तू रहने दे, रहने दे
Aye, ये सब मत करना तू रहने दे, रहने दे, रहने दे
Emiway Bantai, मालूम है ना
Emiway Bantai, मालूम है ना (Aye)
Emiway Bantai, मालूम है ना
Emiway Bantai, मालूम है ना (हा-हा-हा)
मचाते रहो, Peace out
Aye, धोखा दिया मुझे बहनों ने, बहनों ने

Wissenswertes über das Lied Jallad von Emiway Bantai

Wer hat das Lied “Jallad” von Emiway Bantai komponiert?
Das Lied “Jallad” von Emiway Bantai wurde von AKSHAY MANE, MOHD BILAL SHAIKH komponiert.

Beliebteste Lieder von Emiway Bantai

Andere Künstler von Old school hip hop